यमुनानगर: जिले के ईएसआई अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कोरोना मरीज को वक्त पर इलाज नहीं मिला. जिसकी वजह से मरीज ने तड़प तड़प कर जान दे दी. मरीज के परिजन ने पूरा वाक्या वीडियो बनाकर मोबाइल फोन में कैद किया है.
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक कह रहा है कि दो घंटे से कोरोना का मरीज एंबुलेंस में तड़प रहा है. क्योंकि ना तो अस्पताल में कोई डॉक्टर है और ना ही कोई फोर्थ क्लास कर्मचारी.
वीडियो में एंबुलेंस के अंदर दो मरीज लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें एक महिला जबकी दूसरा पुरुष है. इलाज नहीं मिलने की वजह दोनों एंबुलेंस के अंदर ही तड़प रहे हैं. जब परिजनों ने अस्तपाल में हंगामा किया तो उन्हें केयर अस्पताल में रेफर करने का लैटर थमा दिया.
हैरानी की बात तो ये है कि ना तो परिजनों को इस केयर अस्पालत का पता मालूम था और ना ही एंबुलेंस चालक को. उस पर्ची को लेकर परिजन अस्पताल के चक्कर काटते रहे. लेकिन ना तो अस्पताल में कोई डॉक्टर मिला और ना ही कोई कर्मचारी. नतीजा ये हुआ कि इलाज ना मिलने की वजह से कोरोना के मरीज की एंबुलेंस में ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते हरियाणा रोडवेज को 900 करोड़ का घाटा- परिवहन मंत्री
मरीज की मौत के बाद आनन-फानन में शव को डॉक्टरों ने कब्जे में लिया. इस दौरान गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मामले पर अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.