यमुनानगर: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण यमुनानगर में शीत लहर का प्रकोप जारी है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जहां लोग घरों में दुबक कर बैठे हैं तो वही छोटे-छोटे काम काज करने वाले लोग भी लकड़ियां और अलाव का सहारा ले रहे हैं.
पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा सर्द है दिसंबर
शीतलहर से हर कोई प्रभावित है. शीतलहर के साथ-साथ सर्दी ने भी मानो रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल का दिसंबर ज्यादा सर्द है. शीतलहर के कारण लोग दिनभर ठिठुर रहे हैं. जिले का अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री तक है. वहीं लोग पिछले साल के मुकाबले इस साल गर्म कपड़े अधिक खरीद रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ठंड की ठिठुरन में मनेगा नए साल का जश्न, जनवरी के पहले हफ्ते तक राहत के आसार नहीं
सड़के हैं सूनी, बाजार हो जा रहे जल्दी बंद
शीतलहर के कारण सड़के सूनी - सूनी नजर आ रही हैं. उनपर कोई चहल पहल नही रह रही. वहीं बाजार सुबह देर से खुल रहे हैं तो शाम को जल्दी ही बंद हो जा रहे. पूरे दिन लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर काम काज कर रहे हैं.