ETV Bharat / state

CM Flying Raid In Yamunanagar: डेंटल क्लिनिक पर सीएम फ्लाइंग की रेड, बिना लाइसेंस के चल रहा था क्लिनिक

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. 11 साल से बिना लाइसेंस के चल रहे डेंटल क्लिनिक पर छापेमारी करते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम ने उसे सील कर दिया है. इसके अलावा अपनी पत्नी को अगवा कर ले जा रहे पति के चंगुल से डायल 112 की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद छुड़ाने में सफलता हासिल की. (CM Flying Raid In Yamunanagar)

CM Flying Raid In Yamunanagar
यमुनानगर में डेंटल क्लिनिक पर सीएम फ्लाइंग की रेड.
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 10:48 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम इन दिनों एक्शन मोड में हैं. सीएम फ्लाइंग की टीम आए दिन छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में यमुनानगर में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने दस्तक दी. टीम ने तेजली स्टेडियम के पास स्थित रविंद्र डेंटल क्लिनिक पर छापेमारी की. इस दौरान पाया गया कि 11 साल से बिना लाइसेंस के यहां क्लिनिक चलाया जा रहा था और मौके से टीम को एक्सपायरी दवाइयां भी मिली. टीम ने कार्रवाई करते हुए डेंटल क्लिनिक को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट का अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यमुनानगर में अवैध धंधों की भरमार है. आए दिन यहां विभिन्न टीमों और विभागों की छापेमारी होती रहती है. इसके बावजूद भी बहुत से ऐसे धंधे हैं, जो कई विभागों की नजरों से छुपे हुए हैं. इसी तरह के एक काम का पर्दाफाश मंगलवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने किया. तेजली स्टेडियम के पास सिर्फ रविंद्र डेंटल क्लिनिक पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने छापेमारी की. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी. बता दें कि, इससे पहले भी यमुनानगर में कई ऐसे क्लिनिक का भंडाफोड़ हो चुका है, जिन्हें बिना डिग्री के डॉक्टर चला रहे थे.

जांच के दौरान पाया गया कि, साल 2012 के बाद यह क्लिनिक बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था. इतना ही नहीं मौके से कई एक्सपायरी दवाइयां भी मिली हैं. फिलहाल मौके से दवाइयों को बरामद कर लिया गया है और क्लिनिक को सील कर दिया गया है. इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - डॉक्टर विकास, स्वास्थ्य अधिकारी

पत्नी को अगवा कर ले ज रहे पति डायल 112 की टीम ने पकड़ा: वहीं, एक अन्य मामले में यमुनानगर के दड़वा गांव से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार को जब यमुनानगर के तेजली स्टेडियम के पास सीएम फ्लाइंग की टीम डेंटल क्लिनिक पर छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में महिला बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी. जिसके बाद मौके पर मौजूद डायल 112 ने आनन-फानन में स्कॉर्पियो का पीछा किया और करीब 7 किलोमीटर जाकर उन्हें दबोचा. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ अनबन होने के चलते उसे किडनैप कर अनजान जगह ले जा रहा था.

ये भी पढ़ें: मार्केट कमेटी का ऑक्शन रिकॉर्डर 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लाइसेंस रिन्यू करने के नाम पर मांगी थी घूस

महिला ने बताया कि उसके पति ने कहासुनी के चलते उसके साथ मारपीट की. अनबन होने के चलते आरोपी पति अपनी पत्नी को किडनैप कर अनजान जगह ले जा रहा था. जिसके चलते उसने पुलिस को चिल्लाना शुरू किया. कार में सवार महिला जब डायल 112 को देखकर चिल्लाई तो पुलिस ने कार का पीछा किया और करीब 7 किलोमीटर जाकर उन्हें दबोचा, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई. महिला का कहना है कि इस मामले में वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती. - राजकुमार, पुलिस अधिकारी

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम इन दिनों एक्शन मोड में हैं. सीएम फ्लाइंग की टीम आए दिन छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में यमुनानगर में मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने दस्तक दी. टीम ने तेजली स्टेडियम के पास स्थित रविंद्र डेंटल क्लिनिक पर छापेमारी की. इस दौरान पाया गया कि 11 साल से बिना लाइसेंस के यहां क्लिनिक चलाया जा रहा था और मौके से टीम को एक्सपायरी दवाइयां भी मिली. टीम ने कार्रवाई करते हुए डेंटल क्लिनिक को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट का अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यमुनानगर में अवैध धंधों की भरमार है. आए दिन यहां विभिन्न टीमों और विभागों की छापेमारी होती रहती है. इसके बावजूद भी बहुत से ऐसे धंधे हैं, जो कई विभागों की नजरों से छुपे हुए हैं. इसी तरह के एक काम का पर्दाफाश मंगलवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने किया. तेजली स्टेडियम के पास सिर्फ रविंद्र डेंटल क्लिनिक पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने छापेमारी की. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी. बता दें कि, इससे पहले भी यमुनानगर में कई ऐसे क्लिनिक का भंडाफोड़ हो चुका है, जिन्हें बिना डिग्री के डॉक्टर चला रहे थे.

जांच के दौरान पाया गया कि, साल 2012 के बाद यह क्लिनिक बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था. इतना ही नहीं मौके से कई एक्सपायरी दवाइयां भी मिली हैं. फिलहाल मौके से दवाइयों को बरामद कर लिया गया है और क्लिनिक को सील कर दिया गया है. इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - डॉक्टर विकास, स्वास्थ्य अधिकारी

पत्नी को अगवा कर ले ज रहे पति डायल 112 की टीम ने पकड़ा: वहीं, एक अन्य मामले में यमुनानगर के दड़वा गांव से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार को जब यमुनानगर के तेजली स्टेडियम के पास सीएम फ्लाइंग की टीम डेंटल क्लिनिक पर छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में महिला बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी. जिसके बाद मौके पर मौजूद डायल 112 ने आनन-फानन में स्कॉर्पियो का पीछा किया और करीब 7 किलोमीटर जाकर उन्हें दबोचा. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ अनबन होने के चलते उसे किडनैप कर अनजान जगह ले जा रहा था.

ये भी पढ़ें: मार्केट कमेटी का ऑक्शन रिकॉर्डर 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लाइसेंस रिन्यू करने के नाम पर मांगी थी घूस

महिला ने बताया कि उसके पति ने कहासुनी के चलते उसके साथ मारपीट की. अनबन होने के चलते आरोपी पति अपनी पत्नी को किडनैप कर अनजान जगह ले जा रहा था. जिसके चलते उसने पुलिस को चिल्लाना शुरू किया. कार में सवार महिला जब डायल 112 को देखकर चिल्लाई तो पुलिस ने कार का पीछा किया और करीब 7 किलोमीटर जाकर उन्हें दबोचा, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई. महिला का कहना है कि इस मामले में वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती. - राजकुमार, पुलिस अधिकारी

Last Updated : Jul 19, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.