ETV Bharat / state

बीजेपी के उपवास कार्यक्रम में जा रहे किसान और पुलिस बल के बीच हुई झड़प - यमुनानगर बीजेपी उपवास किसान हंगामा

यमुनानगर में पुलिस और किसान के बीच झड़प हो गई. एसवाईएल मुद्दे को लेकर उपवास पर बैठे बीजेपी नेताओं के कार्यक्रम में जा रहे थे. वहां पहले से ही भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

clash-between-farmer-and-police-force-yamunanagar
clash-between-farmer-and-police-force-yamunanagar
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:29 PM IST

यमुनानगर: प्रदेश भर में आज भाजपा नेता और कार्यकर्ता एसवाईएल के लिए उपवास रख रहे हैं. उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलाना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ किसान संगठन जो नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत हैं वो बीजेपी के उपवास स्थल पर पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और उनके साथ जोरदार धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान कई किसान घायल भी हो गए.

किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की के दौरान कई किसान घायल हुए हैं. किसानों ने बताया कि वे लगातार कृषि कानून को विरोध करते रहेंगे. बता दें कि उपवास स्थल पर किसानों को जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. तभी वहां कई भारी संख्या में किसान आ गए. इस दौरान पुलिस और किसानों की झड़प हो गई.

बीजेपी के उपवास कार्यक्रम में जा रहे किसान और पुलिस बल के बीच हुई झड़प

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं लेकिन यह नकली किसान इसको बंद कराना चाहते हैं. नेताओं का कहना है कि ये लोग किसान नहीं बल्कि किसान के वेश में विपक्षी पार्टियों के लोग हैं और यह देश की शांति भंग करना चाहते हैं जबकि नए कृषि कानून किसानों के हित में है.

ये भी पढ़ें- पहले जमकर खाया फिर उपवास पर बैठे बीजेपी नेता, देखिए वीडियो

गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन के बीच हरियाणा में बीजेपी ने सतलुज यमुना लिंक यानी एसवाईएल नहर निर्माण का मुद्दा उठा दिया है. एसवाईएल के पानी के मुद्दे को हरियाणा में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता 1 दिन का उपवास रखने की घोषणा की थी.

यमुनानगर: प्रदेश भर में आज भाजपा नेता और कार्यकर्ता एसवाईएल के लिए उपवास रख रहे हैं. उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलाना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ किसान संगठन जो नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत हैं वो बीजेपी के उपवास स्थल पर पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और उनके साथ जोरदार धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान कई किसान घायल भी हो गए.

किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की के दौरान कई किसान घायल हुए हैं. किसानों ने बताया कि वे लगातार कृषि कानून को विरोध करते रहेंगे. बता दें कि उपवास स्थल पर किसानों को जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. तभी वहां कई भारी संख्या में किसान आ गए. इस दौरान पुलिस और किसानों की झड़प हो गई.

बीजेपी के उपवास कार्यक्रम में जा रहे किसान और पुलिस बल के बीच हुई झड़प

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं लेकिन यह नकली किसान इसको बंद कराना चाहते हैं. नेताओं का कहना है कि ये लोग किसान नहीं बल्कि किसान के वेश में विपक्षी पार्टियों के लोग हैं और यह देश की शांति भंग करना चाहते हैं जबकि नए कृषि कानून किसानों के हित में है.

ये भी पढ़ें- पहले जमकर खाया फिर उपवास पर बैठे बीजेपी नेता, देखिए वीडियो

गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन के बीच हरियाणा में बीजेपी ने सतलुज यमुना लिंक यानी एसवाईएल नहर निर्माण का मुद्दा उठा दिया है. एसवाईएल के पानी के मुद्दे को हरियाणा में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता 1 दिन का उपवास रखने की घोषणा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.