रोहतकः 26 जनवरी से हरियाणा के 5 जिलों में हाईटेक सिक्योरिटी फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेंगी. हरियाणा रोडवेज की इन इलेक्ट्रिक बसों में अब मनचलों की खैर नहीं है. अगर कोई किसी भी सवारी को कोई परेशान करता है या फिर अन्य कोई घटना होती है तो सवारी सीट के पास लगे पैनिक बटन को दबाकर अलर्ट कर सकते हैं.
पांच शहरों में 26 जनवरी से चलेंगी ये बसेंः यही नहीं बस में अलार्म बजने के साथ-साथ बस स्टैंड पर बने हेड क्वार्टर में भी अलार्म और मैसेज पहुंच जाएगा. अलार्म मैसेज के तुरंत बाद सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. पैनिक बटन के साथ-साथ बसों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. पहले फेज में 26 जनवरी से रोहतक, सोनीपत, हिसार, रेवाड़ी और अंबाला में सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.
न्यूनतम किराया 10 रुपए होगाः रोहतक रोडवेज डिपो के वर्कशॉप इंचार्ज सुरेंद्र सिवाच ने बताया कि फिलहाल शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. इन बसों का न्यूनतम किराया ₹10 और अधिकतम किराया ₹30 है. ये बस एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी.
लो फ्लोर बसों में बुजुर्ग और महिला के लिए विशेष इंतजामः रोहतक रोडवेज डिपो के वर्कशॉप इंचार्ज सुरेंद्र सिवाच ने बताया कि "ये लो फ्लोर बसें हैं. बुजुर्ग, महिला और बच्चों की सुरक्षा का इसमें खास ध्यान रखा गया है. यात्री ही नहीं चालक सीट के पास पैनिक बटन है. संभावित हादसे के वक्त चालक पैनिक बटन से बस के अंदर यात्रियों के साथ बस डिपो कंट्रोल रूम को अलर्ट पहुंचा पायेंगे. हाल के दिनों में कई जगहों पर अचानक से चालक की तबीयत बिगड़ जाती है. ऐसी स्थिति में यह पैनिक बटन काफी कारगर होगा.
सीसीटीवी का डाटा एक महीने रहेगा रिकार्डः इसके अलावा सिक्योरिटी फीचर में बस सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं. इसमें एक महीने का डाटा इन सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड रहेगा. फिलहाल पांच बसें रोहतक डिपो में पहुंच चुकी है. वर्कशॉप इंचार्ज सुरेंद्र सिवाच ने बताया कि भविष्य में बसों की संख्या बढ़ाकर 50 करने का लक्ष्य है. फिलहाल इन्हें शहर के अंदर ही चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :
खुशखबरी...चंडीगढ़ से महाकुंभ के लिए बस सेवा शुरू, जानें समय, टिकट और सुविधाओं की पूरी जानकारी - MAHA KUMBH 2025