यमुनानगर: सुविधाओं के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाले विवेकानंद लोटस वैली पर जल्द ही गाज गिर सकती है. शनिवार को बाल विकास समिति के सदस्यों ने स्कूल का दौरा किया. स्कूल में काफी खामियां पाई गई हैं, जिसके चलते स्कूल को नोटिस देने की बात की जा रही है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विवेकानंद लोटस वैली की स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें पांच बच्चे गंभीर रुप से घायल हुए थे. इसी के मद्देनजर टीम स्कूल का जायजा लेने पहुंची थी. बाल विकास समिति को शिकायत मिली थी कि स्कूल बसों के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं कर रहा है.
चाइल्डलाइन निर्देशिका अंजू वाजपयी ने बताया कि स्कूल में दौरे के वक्त पता चला कि स्कूल में बच्चों की सेफ्टी के लिए निर्धारित किए गए नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, और तो और शौचालय भी निर्माणाधीन अवस्था में हैं, जिसके चलते सभी बच्चे एक ही शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं.
फिलहाल स्कूल को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जल्द से जल्द कमियों को सुधारने की हिदायत दी गई. उन्होंने बताया कि वे एक महीने बाद फिर से स्कूल का दौरा करेंगी, अगर उस वक्त तक भी कमियों को पूरा नहीं किया गया तो स्कूल को नोटिस दिया जाएगा.