यमुनानगर: एक तरफ जहां लोग वेलेंटाइन डे मना रहे थे. वहीं रादौर उपमंडल के गांव गुमथला स्थित देश के इकलौते इंकलाब मंदिर में स्कूली बच्चो को शहीदों की शहादत के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर बच्चों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन करते हुए इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए.
बच्चों को किया गया जागरुक
वही इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंकलाब मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने कहा कि आज इन बच्चों को इस कार्यक्रम में इसलिए शामिल किया गया है. ताकि वो बचपन से ही शहीदों की शहादत के बारे जानकारी हासिल कर देश के प्रति समर्पित रहे.
ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले की बरसी पर बोले रणदीप सुरजेवाला, कहा- जांच रिपोर्ट पब्लिक करें अमित शाह