यमुनानगर: गुरुवार को मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने आज जिमखाना क्लब यमुनानगर में अधिकारियों की बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोहगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर के इतिहास से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की. सचिव डीएस ढेसी ने निर्देश दिए कि इस ऐतिहासिक क्षेत्र के विकास से जुड़ी सीएम अनाऊसमेंट की सभी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करवाएं.
उन्होंने कहा कि अभी तक विभागीय प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से जो परियोजनाएं लम्बित हैं उन्हें जल्द शुरू करवाएं. इस दौरान उपायुक्त मुकुल कुमार ने मुख्य प्रधान सचिव को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत 21 अगस्त को बाबा बंदा सिंह बहादुर ट्रस्ट का गठन किया जा चुका है.
उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस मौके पर बताया कि भगवानपुर में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण और गांव के सर्वागीण विकास से संबंधित सभी काम पूरे किए जा चुके हैं. इसके अलावा गांव भगवानपुर से प्राचीन गुरुद्वारे तक मार्ग तैयार कर दिया गया है. वहीं सोमनदी पर पुल बनाया जा रहा है और यह कार्य दिसम्बर मास के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.
बाबा बंदा सिंह बहादुर नाम पर हुई सड़क
उन्होंने बताया कि नाडा साहब से कपाल मोचन राज्य मार्ग का नामकरण बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर किया गया है. लोहगढ़ और आदिबद्री क्षेत्रों में पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी पर्यटन विभाग के माध्यम से कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने इन दोनों ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के स्थलों से जुड़े अन्य पहलूओं की भी विस्तृत जानकारी दी.
मुख्य सचिव ने इन परियोजनाओं की ली जानकारी
आज की इस बैठक में डीएस ढेसी ने भगवानपुर गांव में सामुदायिक केन्द्र की स्थापना, गांव भगवानपुर के सर्वागीन विकास, भगवानपुर से हिमाचल सीमा तक सडक़ के निर्माण, सोमनदी पर पुल के निर्माण, बाबा बंदा सिंह बहादुर म्यूजियम, मार्शल आर्ट स्कूल, किलानूमा वॉल, सढ़ौरा में बनने वाले पीर बुधशाह मैमोरियल हॉल, इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने से सम्बन्धित परियोजनाओं, सोमनदी और आसपास की नदियों पर बनने वाले 8 डैम और इस क्षेत्र से जुड़ी अन्य विकास परियोजनाओं पर विस्तृत जानकारी ली.
सीएम से करेंगे ट्रस्ट की पहली बैठक की सिफारिश
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री से अनुरोध करके बाबा बंदा सिंह बहादुर ट्रस्ट की पहली बैठक भी आयोजित करवाई जाएगी, ताकि इन परियोजनाओं को और अधिक गति मिल सके. उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि अलग-अलग विभाग बेहतर समन्वय से इन परियोजनाओं को गति देने का प्रयास करें. इसके अलावा उन्होंने आदिबद्री और सरस्वती उदगम स्थल से सम्बन्धित परियोजनाओं की भी समीक्षा की.
ये पढ़ें- हरियाणा में फिर लग सकता है लॉकडाउन? सुनिए हरियाणा के राज्य मंत्री ने क्या कहा