यमुनानगर: हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन सरकार के गले की फांस बना हुआ है. एक तरफ इस मामले में जमकर बयानबाजी हो रही है. दूसरी तरफ विपक्ष हरियाणा सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. वहीं बीजेपी भी खुद को किसान हितैषी बता रही है. मंगलवार को कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है. हर किसी को प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन किसानों को रोड जाम नहीं करना चाहिए था.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रोड जाम करने से आम जनता परेशान होती है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमने किसानों के बिल की मांगों को भी माना. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में किसानों ने जो रोड जाम किया, वो सरासर गलत था. किसानों की लड़ाई सरकार से है, लोगों को इससे परेशानी होती है. उन्होंने ये भी कहा कि किसानों में इस मुद्दे को लेकर कोई रोष नहीं है, बल्कि कुछ संगठन ऐसा प्रोपेगेंडा रचते हैं. बीजेपी सरकार किसानों की हितैशी है.
महंगाई के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये सिर्फ विपक्षी पार्टियों का चुनावी मुद्दा है. राजस्थान और हिमाचल में कांग्रेस ने बहुत से दावे किए, लेकिन वो वादे अधूरे ही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो वादे करती है. उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने अब तक के कार्यकाल में उतना काम नहीं किया जितना बीजेपी ने 9 साल में किया है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अभी हमारे पास एक साल और है. जिसमें हम पूरे देश की तस्वीर बदल देंगे.