यमुनानगर: जहां पूरे देश भर में 2020 को अलविदा कहते हुए 2021 का स्वागत किया जा रहा है और पूरे विश्व भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं यमुनानगर के एक व्यापारी ने अनोखे तरीके से नए साल का स्वागत किया. व्यापारी ने शहर में चल रहे ऑटो वालों के साथ नए साल का जश्न मनाया.
व्यापारी ने सिर्फ ऑटो चालकों को केक खिलाया बल्कि ट्रैफिक नियमों की शपथ दिलवाते हुए उन्होंने पुलिस की मदद से ऑटो पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का काम किया. इस मौके पर व्यापारी ने कहा कि वो हर साल इसी तरह से नव वर्ष मनाते हैं. ऐसा करके ना सिर्फ ऑटो चालक ट्रैफिक नियमों को जान पाते हैं. साथ ही उनके ऑटो में रिफ्लेक्टिव टेप भी लग जाती है.
ये भी पढ़िए: अलविदा 2020: कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया
वहीं बात करें तो दूसरी तरफ आरटीए विभाग भी लगातार वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का काम कर रहा है, लेकिन नव वर्ष पर व्यापारी का वाहनों पर इस तरह रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का काम करना बड़ा ही सराहनीय कदम है, क्योंकि सर्दी के दिनों में अक्सर धुंध के चलते दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं. रिफ्लेक्टिव टेप के लगने से सड़क हादसों में कमी देखने को मिलेगी.