ETV Bharat / state

बद्दी से बरेली जा रही बस यमुनानगर में पलटी, करीब 100 लोग थे सवार - बद्दी से बरेली बस पलटी

हिमाचल प्रदेश के बद्दी से यूपी के बरेली जा रही एक बस (yamunanagar bus overturns) यमुनानगर के भम्भोली गांव के पास पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 100 लोग सवार थे.

yamunanagar bus overturns
yamunanagar bus overturns
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:53 PM IST

यमुनानगर: जिले के भम्भोली गांव के पास पंचकूला-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट (yamunanagar bus overturns) गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 100 लोग सवार थे.

मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर के भम्भोली गांव के पास डिवाइडर के साथ टक्कर होने पर यूपी के महादेव ट्रैवल्स नामक कंपनी की बस पलटने से 15 लोग घायल हो गए. हिमाचल प्रदेश के बद्दी से करीब 100 मजदूरों को भरकर यह बस उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही थी. रविवार देर रात जब बस बम्भोली गांव के पास पहुंची तो अचानक ड्राइवर से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई और बस पलट गई.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-yam-01-accident-bus-svari-dry-hr10013_20092021150713_2009f_1632130633_687.jpg
ये बस हिमाचल प्रदेश के बद्दी से यूपी के बरेली जा रही थी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भयानक सड़क हादसा, 5 फीट दूर जाकर गिरी पति की गर्दन, पत्नी गंभीर

इस दौरान तुरंत ही एनएचएआई और पुलिस को सूचित किया गया. तुरंत ही सभी लोगों को बस से बाहर निकाला गया. हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल भेजा गया. हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि चालक को अचानक नींद आने से बस का पहिया डिवाइडर पर चढ़ा था.

बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई, गंभीर घायलों में उत्तर प्रदेश के रोशन, परवीन, अलफीजा, अनोखी, किशन, भूरा और 12 वर्षीय संचित को अधिक चोट लगी थी. थाना छप्पर थाना प्रभारी राय सिंह ने बताया कि हादसे में 15 लोग चोटिल हुए हैं. उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. अन्य सवारियां सुरक्षित निकाल ली गई. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से प्राइवेट ट्रांसपोर्टर इसी तरह मजदूरों को बसों में ठूस-ठूसकर सफर करवा रहे हैं. बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बिठाई जाती है. इससे पहले भी यमुनानगर में एक ऐसी ही बस पलटी थी जो मजदूरों को लेकर जा रही थी उसमें भी कई लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें- हिसार में स्कूटी सवार युवकों को ट्रक ने लिया चपेट में, एक की गर्दन हुई धड़ से अलग

यमुनानगर: जिले के भम्भोली गांव के पास पंचकूला-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट (yamunanagar bus overturns) गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 100 लोग सवार थे.

मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर के भम्भोली गांव के पास डिवाइडर के साथ टक्कर होने पर यूपी के महादेव ट्रैवल्स नामक कंपनी की बस पलटने से 15 लोग घायल हो गए. हिमाचल प्रदेश के बद्दी से करीब 100 मजदूरों को भरकर यह बस उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही थी. रविवार देर रात जब बस बम्भोली गांव के पास पहुंची तो अचानक ड्राइवर से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई और बस पलट गई.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-yam-01-accident-bus-svari-dry-hr10013_20092021150713_2009f_1632130633_687.jpg
ये बस हिमाचल प्रदेश के बद्दी से यूपी के बरेली जा रही थी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भयानक सड़क हादसा, 5 फीट दूर जाकर गिरी पति की गर्दन, पत्नी गंभीर

इस दौरान तुरंत ही एनएचएआई और पुलिस को सूचित किया गया. तुरंत ही सभी लोगों को बस से बाहर निकाला गया. हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल भेजा गया. हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि चालक को अचानक नींद आने से बस का पहिया डिवाइडर पर चढ़ा था.

बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई, गंभीर घायलों में उत्तर प्रदेश के रोशन, परवीन, अलफीजा, अनोखी, किशन, भूरा और 12 वर्षीय संचित को अधिक चोट लगी थी. थाना छप्पर थाना प्रभारी राय सिंह ने बताया कि हादसे में 15 लोग चोटिल हुए हैं. उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. अन्य सवारियां सुरक्षित निकाल ली गई. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से प्राइवेट ट्रांसपोर्टर इसी तरह मजदूरों को बसों में ठूस-ठूसकर सफर करवा रहे हैं. बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बिठाई जाती है. इससे पहले भी यमुनानगर में एक ऐसी ही बस पलटी थी जो मजदूरों को लेकर जा रही थी उसमें भी कई लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें- हिसार में स्कूटी सवार युवकों को ट्रक ने लिया चपेट में, एक की गर्दन हुई धड़ से अलग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.