ETV Bharat / state

यमुनानगर के बाजार में भिड़े दो बैल, दो बाइक चकनाचूर - yamunanagar latest news

यमुनानगर के बिलासपुर बाजार में दो बैल आपस में लड़ने लग गए. लोगों ने लट्ठ लेकर बैलों को भगाने कोशिश की, लेकिन वो नहीं भागे. बैलों की इस लड़ाई में दो बाइक चकनाचूर हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

bull fight bilaspur main market in yamunanagar
bull fight bilaspur main market in yamunanagar
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:02 PM IST

यमुनानगर: लॉकडाउन के बीच बैलों की लड़ाई की एक वीडियो वायरल हो रही है. ये वीडियो यमुनानगर के बिलासपुर मुख्य बाजार की है. दो बैलों की ये लड़ाई बहुत भयंकर थी. करीब 45 मिनट तक ये बैल यूं ही लड़ते रहे. लड़ाई में दोनों बैल बुरी तरह से खून में लथपथ हो गए.

बैलों की इस लड़ाई को देखकर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों ने बैलों को खूब छुटाने की कोशिश की लेकिन वो फिर भी काफी देर तक लड़ते रहे. वहीं खड़े कुछ लोगों ने इस लड़ाई की वीडियो बना ली. जब दोनों बैल पूरी तरह से थक गए तब जाकर लड़ाई शांत हुई और वहां से भाग गए.

बैलों की इस लड़ाई में बाजार में खड़ी दो बाइकों का झौंक उड़ गया. बाइक पूरी तरह से टूट गई. वहां खड़े लोगों का कहना है कि दोनों बैलों में लड़ाई बहुत भयंकर थी. दोनों को बहुत भगाने की कोशिश की लेकिन वो हटे नहीं. इस लड़ाई में दुकानों के आगे लगे तख्त भी टूट गए हैं. लड़ाई में गनीमत रही कि इन बैलों ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

यमुनानगर: लॉकडाउन के बीच बैलों की लड़ाई की एक वीडियो वायरल हो रही है. ये वीडियो यमुनानगर के बिलासपुर मुख्य बाजार की है. दो बैलों की ये लड़ाई बहुत भयंकर थी. करीब 45 मिनट तक ये बैल यूं ही लड़ते रहे. लड़ाई में दोनों बैल बुरी तरह से खून में लथपथ हो गए.

बैलों की इस लड़ाई को देखकर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों ने बैलों को खूब छुटाने की कोशिश की लेकिन वो फिर भी काफी देर तक लड़ते रहे. वहीं खड़े कुछ लोगों ने इस लड़ाई की वीडियो बना ली. जब दोनों बैल पूरी तरह से थक गए तब जाकर लड़ाई शांत हुई और वहां से भाग गए.

बैलों की इस लड़ाई में बाजार में खड़ी दो बाइकों का झौंक उड़ गया. बाइक पूरी तरह से टूट गई. वहां खड़े लोगों का कहना है कि दोनों बैलों में लड़ाई बहुत भयंकर थी. दोनों को बहुत भगाने की कोशिश की लेकिन वो हटे नहीं. इस लड़ाई में दुकानों के आगे लगे तख्त भी टूट गए हैं. लड़ाई में गनीमत रही कि इन बैलों ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.