यमुनानगर: रादौर के गांव घिलौर में बड़ी बहन की शादी से दो दिन पहले शुक्रवार देर रात 24 वर्षीय छोटे भाई की मौत हो गई. वह बहन की शादी के लिए घर पर आयोजित कार्यक्रम में डांस कर रहा था. तभी वह अचानक जमीन पर गिर गया.
परिजन उसे पहले लाडवा के अस्पताल लेकर गए. यहां से मुलाना ले गए वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर लेकर आए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई की मौत से बहन सदमे में है. पूरे गांव में मातम छाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.
घिलौर निवासी प्राणनाथ दत्ता ने बताया कि उसका भतीजा रजत दत्ता बहन की तैयारियों के लगा था. उसकी बड़ी बहन सरकारी अस्पताल लाडवा में डॉक्टर है. तीन अप्रैल को बहन की शादी होनी थी. इसके लिए लाडवा के ही पैलेस में कार्यक्रम आयोजित कर रखा था. शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं.
रजत के पिता रामनाथ दत्ता की दो साल पहले दिल्ली के एम्स में हार्ट की सर्जरी हुई थी. अचानक तबीयत खराब होने से उनकी मौत हो गई थी. तब से रजत ही खेती कर परिवार को संभाल रहा था. बहन की शादी की खुशी में रजत ने अपने घर पर ही पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें चुनिंदा रिश्तेदार व गांव के लोग बुलाए गए थे.
ये भी पढ़ें- तीसरी शादी के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट, दो साल की बच्ची के हाथ की नसें काटकर हुआ फरार
रात को घर पर डीजे बज रहा था. जिसमें सभी नाच गाकर खुशी मना रहे थे. डीजे पर नाचते हुए अचानक रजत की तबीयत बिगड़ गई और वह नीचे गिर गया, परिजन उसे उठाकर तुरंत लाडवा के अस्पताल लेकर गए. हालात में कोई सुधार नहीं होने पर उसे एमएम यूनिवर्सिटी मुलाना में लेकर गए. वहां भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.
इस पर परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर यमुनानगर लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना रादौर पुलिस ने रात को ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. थाना रादौर प्रभारी का कहना है कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पांच अप्रैल को ही रजत का जन्मदिन भी है. लेकिन बहन की शादी और जन्मदिन से पहले यह घटना हो जाएगी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही रजत का शव गांव में पहुंचा तो बड़ी बहन उसे लिपट कर रोने लगी. काफी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में परिजन को खून देकर वापस लौट रहे पांच दोस्त हुए हादसे का शिकार, 4 की मौत