ETV Bharat / state

खबर का असर: नदी पर बने चार राज्यों को जोड़ने वाले पुल की मरम्मत शुरू - bridge,

नेशनल हाइवे 73 ए छछरौली पोंटा रोड पर शेरपुर के पास सोम नदी पर बना पुल बंद किया गया है. पुल की खस्ता हालत के चलते इसे मरम्मत के लिए बंद किया गया है. ये पुल हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के रास्ते को जोड़ता है.

सोम नदी पर मरम्मत कार्य शुरू
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 9:28 AM IST

यमुनानगर: वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ दीवार की जा रही है. जब तक पुल की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक दीवार को नहीं हटाया जाएगा. करीब दो महीने तक मरम्मत कार्य चलेगा. इस रूट पर आने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट् को कई जगह डाइवर्ट किया है.


ईटीवी भारत ने चार दिन पहले इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर दिखाई थी. जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए इस पुल को बंद कर इसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. इस रोड पर निकलने वालों के लिए ये एक अहम खबर है.

सोम नदी पर मरम्मत कार्य शुरू


बड़े लंबे समय से पुल की मरम्मत की मांग की जा रही थी. कुछ समय तक लोगों को इस पुल की मरम्मत के चलते लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ेगा.


लोगों की परेशानी को कम करने के लिए बनाए गए रूट् की जानकारी देते हुए एसएचओ ट्र्रैफिक यादविंद्र सिंह ने बताया कि सोम नदी पर छछरौली के पास बने पुल की हालत खराब हो चुकी है, जिसके बाद पुल को बंद कर दिया गया है. पुल की मरम्मत का काम शुरू किया गया है.

डायवर्ट रूट की जानकारी देते पुलिस कर्मी


लोगों को परेशान न होना पड़े इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है. इन रूटों को दो अलग-अलग मार्ग से किया गया है, पहला तिकोना चौक से बुढ़िया चौक होते हुए बीकेड़ी रोड से पौंटा साहिब पर डायवर्ट किया गया है. दूसरा थाना छप्पर से होता हुआ मैन रोड हाईवे पर निकल जाएगा.


सोम नदी पर पुल के दोनों तरफ से दीवार बनाई जा रही है ताकि हेवी व्हीकल ना जा सकें. टू व्हीलरके लिए एक स्पेशल डायवर्जनकिया गया है. उनका छछरौली के अंदर से डायवर्जन किया गया है. वहां से भारी वाहन नहीं जा सकते सिर्फ टू व्हीलर ही वाहन ही वहां से जा पाएंगे. एनएस 73 पर जो अधिकारी काम कर रहे हैं उनका कहना है कि इस पुल की मरम्मत कार्य लगभग डेढ़ से दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा. तब तक यह डायवर्जन ऐसे रहेगा, उसके बाद दो पुल दोबारा से शुरू किया जाएगा.

यमुनानगर: वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ दीवार की जा रही है. जब तक पुल की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक दीवार को नहीं हटाया जाएगा. करीब दो महीने तक मरम्मत कार्य चलेगा. इस रूट पर आने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट् को कई जगह डाइवर्ट किया है.


ईटीवी भारत ने चार दिन पहले इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर दिखाई थी. जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए इस पुल को बंद कर इसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. इस रोड पर निकलने वालों के लिए ये एक अहम खबर है.

सोम नदी पर मरम्मत कार्य शुरू


बड़े लंबे समय से पुल की मरम्मत की मांग की जा रही थी. कुछ समय तक लोगों को इस पुल की मरम्मत के चलते लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ेगा.


लोगों की परेशानी को कम करने के लिए बनाए गए रूट् की जानकारी देते हुए एसएचओ ट्र्रैफिक यादविंद्र सिंह ने बताया कि सोम नदी पर छछरौली के पास बने पुल की हालत खराब हो चुकी है, जिसके बाद पुल को बंद कर दिया गया है. पुल की मरम्मत का काम शुरू किया गया है.

डायवर्ट रूट की जानकारी देते पुलिस कर्मी


लोगों को परेशान न होना पड़े इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है. इन रूटों को दो अलग-अलग मार्ग से किया गया है, पहला तिकोना चौक से बुढ़िया चौक होते हुए बीकेड़ी रोड से पौंटा साहिब पर डायवर्ट किया गया है. दूसरा थाना छप्पर से होता हुआ मैन रोड हाईवे पर निकल जाएगा.


सोम नदी पर पुल के दोनों तरफ से दीवार बनाई जा रही है ताकि हेवी व्हीकल ना जा सकें. टू व्हीलरके लिए एक स्पेशल डायवर्जनकिया गया है. उनका छछरौली के अंदर से डायवर्जन किया गया है. वहां से भारी वाहन नहीं जा सकते सिर्फ टू व्हीलर ही वाहन ही वहां से जा पाएंगे. एनएस 73 पर जो अधिकारी काम कर रहे हैं उनका कहना है कि इस पुल की मरम्मत कार्य लगभग डेढ़ से दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा. तब तक यह डायवर्जन ऐसे रहेगा, उसके बाद दो पुल दोबारा से शुरू किया जाएगा.

SLUG                      SOM RIVER@BRIDGE CLOSED
REPORTER             RAJNI SONI
LOCATION              YAMUNANAGAR 
FEED BY                  WETRANSFER

TOTAL FILES    04

4 files 
  
SOM RIVER@BRIDGE CLOSED 04.mp4 
SOM RIVER@BRIDGE CLOSED 01.mp4 
SOM RIVER@BRIDGE CLOSED 03.mp4 


एंकर... खबर का असर....। नेशनल हाइवे 73 ए छछरौली पोंटा रोड पर शेरपुर के पास सोम नदी पर बना पुल किया गया बंद।पुल की खस्ताहाल के चलते मुरम्मत के लिए किया गया बंद।हरियाणा हिमाचल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के रास्ते को जोड़ता है ये पुल।फिलहाल जब तक इस पुल की मरम्मत नही हो जाती तब तक इसके दोनो तरफ दीवार की जा रही है ताकि वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके।और करीब दो महीने तक ये मरम्मत कार्य चलेगा।इस रूट पर आने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट्स को कई जगह डाइवर्ट किया है।

 वीओ    चार दिन पहले हमने इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर दिखाई थी।जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए इस पुल को बंद कर इसकी मरमत का काम शुरू कर दिया है।इस रोड पर निकलने वालो के लिए ये एक अहम खबर है।


वीओ   बड़े लंबे समय से इसकी मरम्मत की मांग की जा रही थी अब इसकी मरम्मत के चलते लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ेगा। 
वही वहा से निकल रहे यात्रियों ने बताया कि रोज़ का आना जाना है। और आज जैसे इस पुल को बंद कर रहे है आज इसके ऊपर चुनाई करके इसको पूरी तरीके से बंद किया जा रहा है ।इसके बंद होने से थोड़ी दिक्कत है तो जरूर आएगी।जो कार वाले हैं ट्रक वाले हैं उनको ज्यादा दिक्कत आएगी यह रोड 4 राज्यों को आपस में जोड़ता है हरियाणा  हिमाचल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से। अब जितनी आवाजाही इस रोड से है वह सारे लोग परेशान हो जाएंगे उनके लिए कोई ना कोई रास्ता जरूर होना चाहिए।वही इस हाइवे पर आ रहे लोग परेशान होकर वहां से दूसरे रूट्स से अपने गंतव्य पर जा रहे है।

बाइट अशोक कुमार  03

वीओ   लोगो को परेशानी को कम करने के लिए बनाए गए रूट्स की जानकारी देते हुए एसएचओ ट्र्रेफिक यादविंद्र सिंह ने बताया  कि सोम नदी जिस पर पुल बना हुआ था छछरौली के पास जो कि उसकी हालत खराब हो चुकी थी ।जिसके बाद पुल को बंद कर दिया गया और पुल की मरम्मत का काम शुरू किया गया है ।इसको बंद करने के बाद इस पर डायवर्जन किया गया है जोकि दो अलग अलग मार्ग से किया गया है पहला तिकोना चौक से बुढ़िया चौक होते हुए बीकेडी रोड से पौंटा साहिब पर डायवर्ट किया गया है ।और जो दूसरा थाना छप्पर से होता हुआ मेन रोड हाईवे पर निकल जाएगा। ताकि लोगों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े ।और जो सोम नदी पर पुल बना हुआ है अब उसको दोनों तरफ से दीवार बनाई जा रही है ताकि हेवी व्हीकल ना जा सके। और टू व्हीलर  के लिए एक स्पेशल डायवर्जन  किया गया है जो सिर्फ टू व्हीलर्स हैं ।उनका छछरौली के अंदर से डायवर्जन किया गया है। वहां से भारी वाहन नहीं जा सकते सिर्फ टू व्हीलर ही वाहन ही वहां से जा पाएंगे और एनएस 73 पर जो अधिकारी काम कर रहे हैं उनका कहना है कि हम इस पुल की मरम्मत कार्य को लगभग डेढ़ से दो महीने में पूरा कर देंगे ।और तब तक यह डायवर्जन ऐसे रहेगा और उसके बाद दो पुल दोबारा से शुरू किया जाएगा।


बाइट  यादविंद्र सिंह एसएचओ ट्रैफिक फ़ाइल 04
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.