ETV Bharat / state

प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो सनकी आशिक ने चाकुओं से गोदा - प्रेमी ने प्रेमिका पर किया हमला

प्रेमिका के शादी करने से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका और खुद को मारने की कोशिश की. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. प्रेमिका की हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्रेमी ने प्रेमिका पर किया हमला
author img

By

Published : May 9, 2019, 11:59 PM IST

यमुनानगर: प्यार में धोखा मिलने के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और खुद को मारने की नाकाम कोशिश की. इससे पहले की प्रेमी दोनों की जिंदगी खत्म कर पाता. प्रेमिका के घर वालों ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी को रोक दिया.

वारदात युमनानगर के हुड्डा कॉलोनी की है जहां प्रेमिका ने प्रेमी को शादी करने से मना कर दिया. प्रेमी इस बात से इतना आग बबूला हो गया कि पहले उसने प्रेमिका पर चाकूओं से वार किए फिर खुद को भी मारने की कोशिश की. इससे पहले की प्रेमी अपने मनसूबों में कामयाब हो पाता प्रेमिका के घर वाले मौके पर पहुंचे और प्रेमी को रोक लिया. प्रेमी और प्रेमिका दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है.

यमुनानगर: प्यार में धोखा मिलने के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और खुद को मारने की नाकाम कोशिश की. इससे पहले की प्रेमी दोनों की जिंदगी खत्म कर पाता. प्रेमिका के घर वालों ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी को रोक दिया.

वारदात युमनानगर के हुड्डा कॉलोनी की है जहां प्रेमिका ने प्रेमी को शादी करने से मना कर दिया. प्रेमी इस बात से इतना आग बबूला हो गया कि पहले उसने प्रेमिका पर चाकूओं से वार किए फिर खुद को भी मारने की कोशिश की. इससे पहले की प्रेमी अपने मनसूबों में कामयाब हो पाता प्रेमिका के घर वाले मौके पर पहुंचे और प्रेमी को रोक लिया. प्रेमी और प्रेमिका दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है.

SLUG.              LOVE AND CHEAT

REPORTER.   RAJNI SONI

LOCATION.      YAMUNANAGAR

FEED BY.          WETRANSFER


TOTAL FILES.   02



Download link 
LOVE AND CHEAT 01.mp4 
LOVE AND CHEAT 02.mp4 




एंकर शादी से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका के घर घुस कर उस पर चाकुओं से किये वार ।घटना यमुनानगर के हुड्डा कालोनी के ट्यूबेल नंबर 5 के पास की है।जहाँ प्रेमिका के शादी से मना करने पर प्रेमी ने गुस्से में घर मे घुस कर पहले तो प्रेमिका को चाकू मारे और बाद में खुद को चाकू मारे घर वालो ने दरवाजा तोड़ दोनो को रोका और यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया जहां लड़की की हालत गम्भीर बताई जा रही है वही घायल लड़के का भी ईलाज चल रहा।वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी थी।



वीओ प्रेमिका के शादी से मना करने और उसे किसी और लड़के के साथ देखने पर आग बबूला हुए आशिक ने घर मे घुस किया चाकुओं से प्रेमिका पर हमला।पहले खुद पर और अपनी प्रेमिका पर वार करने वाले प्रेमी राजु ने बताया कि उसका 6 साल से राधिका से प्रेम प्रसंग चल रहा था हमारा रोका भी हो गया था ।10 दिन पहले इसने मूझे मना कर दिया मैंने इसे एक और लड़के के साथ देखा था लेकिन राधिका  ने कहा कि मेरा इससे कोई लेनादेना नही है बस इसी बात पर मुझे गुस्सा आया और ये सब हो गया।



बाइट राजू घायल प्रेमी।


वीओ वही मौके पर जांच के लिए आये एसएचओ थाना शहर जगाधरी राकेश कुमार ने बताया  एक लड़का है राजू और एक लड़की राधिका है।शादी की बात चल रही थी लड़की ने मना कर दिया इस पर लड़के ने लड़की के घर मे घुस कर चाकू से हमला कर दिया।लड़के ने खुद पर भी चाकू से वार किए है ।लड़की सीरियस है ईलाज चल रहा है ।उसके बाद बयान लिए जाएंगे।पूरे मामले की जांच की जाएगी।


बाइट राकेश राणा एसएचओ थाना शहर जगाधरी। 02
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.