यमुनानगर: शुक्रवार को पश्चिमी यमुना नहर से लापता युवक का शव बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है मृतक युवक खारवन गांव का रहने वाला था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया और कार्रवाई में जुट गई.
बता दें कि, रादौर के पश्चिमी यमुना नहर के पुल पर उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने नहर में एक युवक के शव को देखा, जिसकी सूचना पाकर रादौर पुलिस भी मौके पर पंहुची और जांच शुरू की. मृतक युवक की शिनाख्त खारवन गांव के अंकित के रूप में हुई है. मृतक युवक के चचेरे भाई संजीव ने बताया कि उसका भाई पिछले महीने की 14 तारीख को कहीं जा रहा था.
तभी उसने एक बुजुर्ग महिला को सड़क पर घायल अवस्था में पड़े देखा. इतनी देर में गांव के लोग भी वहां पर पहुंच गए और उसके भाई पर ही इस महिला को घायल करने के आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की. घायल महिला की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर उसके भाई अंकित के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- सोनापत: हथियारों के बल पर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद से अंकित काफी तनाव में था. 21 सितंबर को वो अचानक लापता हो गया था. परिजनों को पुलिस का फोन आया कि कोई डेड बॉडी नहर से बरामद हुई है, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने अंकित के रूप में शव की शिनाख्त की. फिलहाल रादौर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.