यमुनानगर: यमुनानगर के बुडिया इलाके में 5 युवकों के शवों को नहर में से निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर और पुलिस की कई टीमें ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को निकालने में सफलता हासिल की है. कुल पांच युवकों के शव बरामद हुए है.
रविवार को यमुनानगर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली थी. रैली में शामिल होने गये करीब 11 लड़के बाद में यमुना नहर में नहाने के लिए निकल गये. इसी दौरान उन पर बदमाशों ने डंडों और ईंट पत्थरों से हमला कर दिया था. उनसे बचने के लिए सभी ने यमुना नगर में छलांग लगा दी. करीब 6 दोस्तों ने तो अपनी जान बचा ली मगर 5 युवक नहर के तेज बहाव में बह गये. हमलावरों ने उस गाड़ी को भी तोड़ दिया जिसमें सवार होकर यह ग्यारह दोस्त यमुना पर नहाने पहुंचे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से यमुना नहर में डूबे पांचों युवकों की तलाश शुरू कर दी थी. रात तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. लिहाजा सोमवार सुबर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यमुना नहर में सर्च ऑपरेशन शुरु किया.
मौके पर डीसी, एसडीएम और डीएसपी सहित जिले के तमाम आलाधिकारी भी मौजूद रहे. एनडीआरएफ की टीम ने पांचों युवकों के शव यमुना से बाहर निकाल लिए. इनमें से एक मृतक साहिल के भाई सागर ने बताया की साहिल व अन्य दोस्त कल सुबह सीएम की रैली के लिए निकले थे, गर्मी ज्यादा होने के कारण रैली के बाद वे सभी नहाने के लिए युमना नहर पर निकल गये. इसी दौरान दर्जनों युवको ने इन पर पथर, रॉड से हमला कर दिया. उनसे बचने के लिए सभी ने नहर में छलांग लगा दी. जिसमे पांच युवक नहर में डूब गए.
सुबह 6 बजे से ही हमारी टीमें सर्च अभियान चला रही हैं. अभी तक तीन शवों को बहार निकला गया है, बाकि 2 शवों को ढूंढ़ने का प्रयास जारी है. घटना स्थल से पांच किलोमीटर तक हम सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. टीम में 15 सदस्य इस पूरे अभियान में लगे हुए हैं. जिला प्रशासन की टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों की भी मदद रेस्क्यू अभियान में ली गई है. संजीव कुमार, इंचार्ज, NDRF टीम
डीएसपी प्रमोद कुमार के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते इन युवकों पर हमला किया गया था. फिलहाल इस मामले में 13 नामजद व कई अन्य के खिलाफ विभिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए उनके अड्डों पर दबिश दे रही है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.