यमुनानगर: कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश जंग लड़ रहा है. कहीं वीकेंड लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना की चेन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं इस दौरान कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम आसमान छूने लगे हैं.
अगर बात यमुनानगर की करें तो यहां भी ऑक्सीजन की कालाबाजारी जोरों पर चल रही है. यही वजह है कि पिछले 5 दिनों में यमुनानगर में ऑक्सीजन के दाम 3 से 4 गुना बढ़ा दिए गए हैं और कोविड सेंटर्स पर ऑक्सीजन की सुरक्षा भी राम भरोसे है.
बता दें कि यमुनानगर में कुल 8 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं. एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया कि हालांकि अब तक यमुनानगर में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं है, लेकिन फिर भी पिछले 5 दिन से उन्हें तीन से चार गुना दाम दे कर ऑक्सीजन खरीदनी पड़ रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार ने नियुक्त किए जिला ऑक्सीजन नोडल अधिकारी, जानें अपने जिले के अधिकारी का नाम और फोन नंबर
उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही स्थिति बिगड़ती रही तो यहां भी ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ सकती है. पहले ऑक्सीजन का जो छोटा सिलेंडर 200 रुपये में भरा जाता था अब वो ही 600 रुपये में भरा जा रहा है. इसके अलावा 500 रुपये में भरने वाला बड़ा सिलेंडर भी अब 1500 रुपये में भरा जा रहा है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में लगाए गए तीन ऑक्सीजन प्लांट, प्रति मिनट इतनी ऑक्सीजन होगी तैयार
वहीं अगर बात करें यमुनानगर में ऑक्सीजन सप्लाई करने वालों की तो यहां अरुण ऑक्सीजन नाम से एक ही कंपनी है और प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक पिछले 5 दिन से वो 3 से 4 गुना दाम देकर उनसे ऑक्सीजन खरीद रहे हैं, जबकि उस कंपनी को सरकार से सप्लाई आती है.