यमुनानगर: जगाधरी विधानसभा में भाजपा ओबीसी मोर्चा सम्मेलन काआयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मंत्री कृष्ण बेदी और केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने शिरकत की. दोनों मंत्रियों ने सम्मेलन में एक बार फिर से बीजेपी की बड़ी जीत का दावा ठोंका. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की एतिहासिक जीत होगी और प्रदेश में बीजेपी का परचम लहराएगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने की तारीफ
केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि आज ओबीसी मोर्चा सम्मेलन जगाधरी विधानसभा में किया गया. उन्होंने कहा कि जैसा जोश हमें सम्मेलन में देखने को मिल रहा है. इससे लगता है कि विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर यहां लाखों वोटों के अन्तर से जीतेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने भी 5 साल के अंदर जिस प्रकार से बेहतरीन ढंग से सरकार चलाई है उसे देख कर लगता है कि बीजेपी चुनाव में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें: सूत्रों के हवाले से आज की बड़ी खबर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा फिर आ रही बीजेपी
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा आज बहुत सारे लोग यहां पर भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देने के लिए आए हैं. कृष्ण बेदी ने दावा किया कि इस बार फिर बीजेपी मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनाने में कामयाब होगी. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कंवर पाल ने बताया कि आज जगाधरी विधानसभा में ओबीसी मोर्चा सम्मेलन में पूरे जगाधरी हल्के से कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कृष्ण बेदी ने कहा कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव से भी ज्यदा वोट प्रतिशत विधानसभा चुनाव में मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी जीत होगी.