यमुनानगर: शनिवार को बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चो जिलाध्यक्ष, नगर निगम पार्षद और बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन प्रीति जौहर ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर समाज कल्याण बोर्ड चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद और अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा मौजूद रहे.
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष और चेयरपर्सन प्रीति जौहर ने बताया कि बैठक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय पर आयोजन की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को भाजपा सरकार की नीतिओं से अवगत करवाना है. भाजपा संगठन ने महिलाओं को आरक्षण देकर सराहानीय कार्य किया है इससे महिलाओं को राजनीति में आगे बढऩे के अवसर ज्यादा उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़
चेयरपर्सन रोजी मालिक आनंद ने जिला यमुनानगर की सभी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्षों को कहा कि कोरोना कोविड -19 के दौरान जिन महिलाओं ने किसी भी तरह का सामाजिक कार्य किया है और कोविड-19 के समय काल में किसी भी तरह से अपना सहयोग महिलाओं की सहायता के लिए दिया है. ऐसी सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया जाए. जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाए.