ETV Bharat / state

यमुनानगर: बिजली के कनेक्शन काटे जाने पर भाकियू ने किया विरोध प्रदर्शन - यमुनानगर भारतीय किसान यूनियन विरोध प्रदर्शन

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने यमुनानगर में बिजली विभाग के कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. किसानों ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता पर पेंडिंग पड़े बिलों को लेकर दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं.

bharatiya kisan union protests against electricity department in yamunanagar
यमुनानगर: बिजली के कनेक्शन काटे जाने पर भाकियू ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 6:41 PM IST

यमुनानगर: गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने बिजली विभाग के कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. किसानों ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता पर पेंडिंग पड़े बिलों को लेकर दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं.

बिजली विभाग पर दबाव बनाने का आरोप

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि पेंडिंग बिलों के चलते बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. जिसे लेकर किसान यूनियन ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार ने नए कृषि कानून लागू कर किसानों को मारने का काम किया है तो वहीं दूसरी तरफ पेंडिंग बिलों को लेकर लोगों पर दबाव डाला जा रहा है. किसानों ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जबकि प्रदेशभर में लोगों के बिल पेंडिंग पड़े हैं लेकिन यमुनानगर जिले में ही बिजली विभाग ज्यादा दबाव डाल रहा है.

किसानों ने कार्यकारी अभियंता को दिया अल्टीमेटम

भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि अगर किसान प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हैं तो उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो आज कार्यकारी अभियंता को अल्टीमेटम देने आए हैं कि 2 महीने तक लोगों को परेशान ना किया जाए. उन्होंने बिजली विभाग को सीधी धमकी दे दी है कि अगर वो किसी के भी घर कनेक्शन काटने जाएंगे तो लाठी-डंडे तैयार हैं और इनसे उनका स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: बराड़ा में बेखौफ बदमाश! दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से 90 लाख की लूट

यमुनानगर: गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने बिजली विभाग के कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. किसानों ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता पर पेंडिंग पड़े बिलों को लेकर दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं.

बिजली विभाग पर दबाव बनाने का आरोप

भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि पेंडिंग बिलों के चलते बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. जिसे लेकर किसान यूनियन ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार ने नए कृषि कानून लागू कर किसानों को मारने का काम किया है तो वहीं दूसरी तरफ पेंडिंग बिलों को लेकर लोगों पर दबाव डाला जा रहा है. किसानों ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जबकि प्रदेशभर में लोगों के बिल पेंडिंग पड़े हैं लेकिन यमुनानगर जिले में ही बिजली विभाग ज्यादा दबाव डाल रहा है.

किसानों ने कार्यकारी अभियंता को दिया अल्टीमेटम

भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि अगर किसान प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हैं तो उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो आज कार्यकारी अभियंता को अल्टीमेटम देने आए हैं कि 2 महीने तक लोगों को परेशान ना किया जाए. उन्होंने बिजली विभाग को सीधी धमकी दे दी है कि अगर वो किसी के भी घर कनेक्शन काटने जाएंगे तो लाठी-डंडे तैयार हैं और इनसे उनका स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: बराड़ा में बेखौफ बदमाश! दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से 90 लाख की लूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.