यमुनानगर: महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कुंडू अब प्रदेश के हर जिले में जाकर सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रहे हैं. इसके अलावा 22 मार्च को रोहतक में सरकार के खिलाफ कुंडू भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा रैली करने जा रहे हैं.
लोगों को रैली का न्यौता देने बलराज कुंडू यमुनानगर पहुंचे जहां उन्होंने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं कुंडू ने ये भी साफ कर दिया कि किसी के मनाने से कुंडू मानने वाले नही हैं. साथ ही कुंडू ने कहा कि वो आने वाले वक्त में सीएम का दोगला चेहरा सबके सामने लागकर रहेंगे.
सीएम का दोगला चेहरा आएगा सामने-कुंडू
उनकी ओर से उठाए गए घोटाले की जांच न होने पर कुंडू ने सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा अब तो वो दावे के साथ कह सके हैं कि इस सारे कर्मकांड में मुख्यमंत्री का पूर्ण रूप से आशीर्वाद था. जिस तरह से पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने राज किया, अपनी मनमानी के साथ इस देश को लूटा. आज हरियाणा में केजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो खट्टर- ग्रोवर के नाम से कंपनी चल रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI
आपको मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं? इस पर कुंडू ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मैंने कोई सौदा नहीं करता हूं. मेरा सिर्फ एक एजेंडा था दोषियों को सजा दिलाना, लेकिन सीएम ने मेरा साथ नहीं दिया.