यमुनानगर : महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कृषि बिल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कुछ बड़े घरानों को फायदा पंहुचाने के लिए किसानों पर कृषि कानून थोपे जा रहे हैं. उनका कहना है कि 2 अक्टूबर से महम के ऐतिहासिक चबूतरे से कृषि कानूनों के विरोध में भूख हड़ताल शुरू करेंगे.
साथ ही अकाली दल से बीजेपी के गठबंधन टूटने पर भी बलराज कुंडू का बयान सामने आया है. कुंडू का कहना है कि अब तक इन कानूनों का समर्थन करने वाले अचानक कैसे इनके खिलाफ आए, इसमें संशय है. कुंडू ने कहा कि फिर भी अगर अकाली दल इन कानूनों का विरोध करता है तो वो उसका स्वागत करते हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं हरियाणा में इन कृषि कानूनों को लेकर किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान सड़कें जाम कर रहे हैं और सरकार के नुमाइंदों का लगातार विरोध कर रहे हैं. हाल ही में गुहला चीका में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पोस्टर फाड़े गए थे.
ये भी पढ़ें: किन्नर डेरों पर कोरोना की मार, खर्च चलाना मुश्किल