यमुनानगर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की गूंज के साथ ही बीजेपी के 75+ के लक्ष्य को रोकने के लिए गठबंधन का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन होने के बाद देखना होगा कि ये गठबंधन क्या बीजेपी के रथ को रोक पाएगा.
इस पर बात करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गठबंधन उनका अधिकार है. उनकी सोच है और पहले भी इस प्रकार से कई पार्टियों के गठबंधन हुए हैं. स्पीकर ने कहा कि जब गठबंधन केवल स्वार्थों पर आधारित होता है, तो जनता उसको समर्थन नहीं देती. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन भी ऐसा ही है और पहले ये गठबंधन आम आदमी पार्टी के साथ हुआ था.
कंपरपाल गुर्जर ने कहा कि रोजाना जिस प्रकार से गठबंधन बदले जा रहे हैं, जनता भी इस बात को समझती है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन चुनाव जीतने या सरकार बनाने के लिए नहीं ये गठबंधन केवल इसलिए किया जा रहा है कि चुनाव में अपनी उपस्थिति दिखा पाएं.
उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा के चुनाव में दिख गया कि जो स्वार्थी गठबंधन होते हैं. इसमें जनता कभी भी अपना समर्थन नहीं देती. वैसा ही हाल यूपी में हुआ था. स्पीकर ने कहा कि यूपी में तो कम से कम 15 सीटें आ भी गई, लेकिन हरियाणा में तो इनका कुछ भी नहीं बनने वाला. ये लोग शून्य पर ही आउट होंगे.