SCRIPT & DOWNLOAD LINK
SLUG:- ASHOK TANWAR@SPEAKER
STATION:- यमुनानगर (हरियाणा)
REPORTER. RAJNI SONI
FEED IN :- WeTransfer
TOTAL FILES:- 8
NEWS LINK.
Download link
https://we.tl/t-Zrc7D6fYBM
ANCHOR_ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार ने माइनिग के नाम पर तीन लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का घोटाला किया है.
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार में अब तक का सबसे बड़ा माइनिंग घोटाला हुआ है. भाजपा-इनेलो मिलकर यमुनानगर, पंचकुला, शिवालिक क्षेत्र, महेंद्रगढ़, दादरी व फरीदाबाद में जमकर अवैध रूप से खनन के काम में लगे हैं.इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद व मुख्य मंत्री कार्यालयसंलिप्त है. कांग्रेस की सरकार बनने पर इसकी जांच करवाई जाएगी. चुनाव में अवैध खनन भी एक मुद्दा होगा.
पलटवार…
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी जो सारा घोटाला बता रही हैं. वह शायद अपने टाइम की बात कर रहे हैं. क्योंकि जो घोटाला हुआ है … वह उनके टाइम का ही है. एक बात आपको बता दूं कि कांग्रेस के टाइम में ही माइनिंग बंद थी. यह बिल्कुल साफ सी बात है. अब कुछ ना कुछ तो कहना ही पड़ेगा कांग्रेस को. किसी को चोर कह दो,किसी को बेईमान का दो, किसी को कुछ कह दो, क्योंकि कोई प्रमाण किसी बात का नहीं है
VO(1)_ भ्रष्टाचार से लड़ने का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकारघपले और घोटाले की सरकार साबित हुई है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने पत्रकारों से बातचीत में वर्तमान सरकार के समय में जिस मुद्दे को लेकर पूरा यमुनानगर त्रस्त है. पूरी यमुना का जोर रिवर बेड है. जो 6 जिले पलवल तक वह सब आपके सामने हैं. माइनिंग का घोटाला … खनन माफिया जिस तरह से हावी है. चाहे वह यमुना की बात हो पंचकूला और दूसरे जिलों के अंदर चाहे शिवालिक की पहाड़ियों का पत्थर हो तीन लाख करोड़ से भी ज्यादा का माइनिंग घोटाला साबित हुआ है.यमुना के अंदर … भिवानी, महेंद्रगढ़, तोशाम की जिसके अंदरपहाड़ियां हैं और जो यह लूट है हम कई बार कहते हैं कि भाजपा और इनेलो का गठबंधन होने वाला है. मैं तो यही कहूंगा कि जो लूट मची हुई है यह सांझे तरीके से पिछले 5 साल से चल रही है. इनेलो और भाजपा ने मिलकर यह लूट सुनिश्चित की है. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद व मुख्य मंत्री कार्यालय संलिप्त है. कांग्रेस की सरकार बनने पर इसकी जांच करवाई जाएगी. मुख्यमंत्री के संज्ञान में होते हुए भी सब कुछ चल रहा है माइनिंग को लेकर हमनेसाईकिल यात्रा के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया था. चुनाव में अवैध खनन भी एक मुद्दा होगा.
BITE_डाक्टर अशोक तंवर, हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष_फाइल नंबर 1
VO(2)_ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा..
कांग्रेस जो सारा घोटाला बता रही हैं. वह शायद अपने टाइम की बात कर रहे हैं. क्योंकि जो घोटाला हुआ है … वह उनके टाइम का ही है. एक बात आपको बता दूं कि कांग्रेस के टाइम में ही माइनिंग बंद थी. यह बिल्कुल साफ सी बात है. अगर आपने बिल्कुल माइनिंग बंद कर रखी थी सारे काम तो वैसे ही चल रहे थे. फिर भी कोई काम रुका हो. मकान भी उसी तरह से बन रहे थे. सड़के भी उसी प्रकार बन रही थी. सारा काम उसी तरीके से चल रहा था. तो इसका मतलब जो मिल था चाय वह रेता-बजरी था, वह कहां से आ रहा था. वह अवैध था … घोटाला तो वह था. जो उस समय हो रहा था. आज तो सरकार को सैकड़ों करोड रुपया रिवेन्यू का आ रहा है.सरकार ने जितने भी घाट खोले हैं उन सभी की बोली की थी. इन के टाइम में तो सारे घाटों को इकट्ठा कर कर एक ही जगह कर देते थे और उसके बहुत ज्यादा रेट बढ़ा देते थे. अब की बार सरकार ने सभी घाटों की अलग-अलग बोली की थी, जिससे कंपटीशन भी है और रेट भी कम है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं आपआसपास के प्रदेशों में पता करेंगे तो आपको पता लगेगा कि हरियाणा में सबसे कम रेट पर माल मिल रहा है, वह नंबर एक का माल है, किसी को किसी बात का खतरा भी नहीं है, पहले जो काम करता था उसे डर भी रहता था और पैसे भी देता था, क्योंकि वह चोरी का माल था. अब यह माल नंबर 1 का है और इसमें कहीं भी कोई घोटाला नहीं है. किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार भी नहीं है, यह तो बिल्कुल ओपन है बोली जो हुई है वह सभी ऑनलाइन हैं,ऑनलाइन में कोई भी भ्रष्टाचार के चांस नहीं है..
देखिए अब तो कांग्रेस को कुछ तो कहना ही पड़ेगा किस चीज में कंपटीशन करेगी सरकार से. कोई कारण कहीं भी नहीं है,चाहे वह डेवलपमेंट की बात करोगे … तो कांग्रेस कहीं ठहरती नहीं … पक्षपात की बात करोगे तो कांग्रेस कहीं ठहरती नहीं.जिस प्रकार से भयंकर पक्षपात कांग्रेस ने अपने टाइम पर किया. डेवलपमेंट में भी … नौकरियों में भी … सारी चीजें अगर जो आप देखेंगे तो सरकार के साथ का मुकाबला नही कर सकती हैं, अब जब किसी भी चीज में मुकाबला नहीं है,चाहे वह कानून व्यवस्था की बात हो.
मेरे को अभी भी याद है एक टाइम था एक मुख्यमंत्री तो यह कहते थे, कि मेरा नाम लेकर फड़क ना जाये खाट से आदमी तो मैं किस बात का लीडर हूं. भ्रष्टाचार की बात … भाई भतीजा बाद की …पक्षपात की बात होती है.
लेकिन आज हम कह रहे हैं कि हमारे राज में जनता चैन की नींद नहीं सोती … तो हम किस बात की पॉलिटिक्स कर रहे हैं. हम लोगों के सुखों के लिए हैं. वह आराम से जीवन जिए … बिना किसी भय के. इसके लिए हम हैं. उस काम पर हम लगे हैं. उन लोगों को दिखता है कि इतना बड़ा जनसमर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है मनोहर लाल जी ने कमाल कर दिया … सरकार ने कमाल कर दी. अब कुछ ना कुछ तो कहना ही पड़ेगा कांग्रेस को. किसी कोचोर कह दो … किसी को बेईमान का दो … किसी को कुछ कह दो.क्योंकि कोई प्रमाण किसी बात का नहीं है.
BITE_चौधरी कँवरपाल गुर्जर, अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा_ फाइल नंबर 3
LVO_ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी नींद से जाग ही गए.
नोटिस के तीन महीने बाद अधिकारियों ने ऐसे 43 स्क्रीनिग प्लांट और दो स्टोन क्रशर सील करने के लिए अधिकारियों को भेजी लिस्ट भेज दी है, जो अवैध रूप से चल रहे थे. फिलहाल बोर्ड के अधिकारियों ने सूची में शामिल स्क्रीनिग प्लांट और स्टोन क्रशर को सील करने के लिए उच्चाधिकारियों के पास मंजूरी के लिए भेजा है.देखने वाली बात यह है कि जब लिस्ट तैयार करने में तीन महीने लग गए. मंजूरी मिलने में कितना वक्त लेगा और कार्रवाई होगी या नहीं. ये भी निश्चित नहीं. राजनैतिक रसूखदार हैं स्क्रीनिग प्लांट और क्रशर्स वाले..?