ETV Bharat / state

बेघरों को मिली छत, आशियाना स्कीम के तहत हुआ 166 घरों का आवंटन

शुक्रवार का दिन 166 लोगों के लिए खुशियां लेकर आया.

कंवरपाल गुर्जर, हरियाणा विधानसभा स्पीकर
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 9:35 AM IST

यमुनानगर: शुक्रवार का दिन 166 लोगों के लिए खुशियां लेकर आया. आशियाना स्कीम के तहत सेक्टर-17 हुड्डा में बने 166 मकानों का आवंटन हुआ. जिससे बेघर लोगों के छत का सपना पूरा हो गया.

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कवँरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. योजना के तहत लाभार्थियों को मकान आवंटित किए गए. इस मौके पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने कहा कि इससे इन सभी को लाभ होगा.

ये मकान साढे 23 के गज हैं और इनकी कीमत 3 लाख 78 हजार रुपये है. उन्होंने बताया कि 20 साल की किस्तों में पैसे देने होंगे. इससे गरीब लोगों को लाभ होगा. वहीं उन्होंने पीएम मोदी का वादा याद दिलाते हुए कहा कि 2022 तक सबके पास घर होगा.

यमुनानगर: शुक्रवार का दिन 166 लोगों के लिए खुशियां लेकर आया. आशियाना स्कीम के तहत सेक्टर-17 हुड्डा में बने 166 मकानों का आवंटन हुआ. जिससे बेघर लोगों के छत का सपना पूरा हो गया.

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कवँरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. योजना के तहत लाभार्थियों को मकान आवंटित किए गए. इस मौके पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने कहा कि इससे इन सभी को लाभ होगा.

ये मकान साढे 23 के गज हैं और इनकी कीमत 3 लाख 78 हजार रुपये है. उन्होंने बताया कि 20 साल की किस्तों में पैसे देने होंगे. इससे गरीब लोगों को लाभ होगा. वहीं उन्होंने पीएम मोदी का वादा याद दिलाते हुए कहा कि 2022 तक सबके पास घर होगा.

Download link 
H S V P YNR 2.wmv 
H S V P YNR 1.wmv 


SLUG.  HSVP YNR
REPORTER    RAJNI SONI
FEED    WETRANSFER LINK



एंकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित आशियाना स्कीम के तहत सेक्टर 17 हुड्डा में बने 166 मकानों का आवंटन समारोह आज किया गया।इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कवँरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की ।योजना के तहत लाभार्थियों को मकान आवंटित किए गए।इस मौके पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने कहा इससे इन सभी को लाभ होगा ये सभी साढ़े 23 गज है और 3 लाख 78 हज़ार इनकी कीमत है 20 साल की किस्तो में इनको ये पैसे देने होंगे।इससे इन गरीब लोगों को लाभ होगा मोदी जी ने कहा है कि 2022 तक सबका घर अपना होगा।चाहे शहर हो गांव सब जगह कही 100 गज के प्लाट इस तरह सरकार जनहित के कार्य कर रही है।


बाइट कवँरपाल गुर्जर स्पीकर हरियाणा विधानसभा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.