यमुनानगर: छछरौली पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे पेश आ रहे हैं वही ताजा मामला सामने आया छछरौली के सोन नदी के पुल के पास से जहां प्रताप नगर की ओर से यमुनानगर जा रही एक कार को आर्मी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी आर्मी ट्रक ड्राइवर से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पीछे से कार में जा टकराया
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, हादसे में इंजीनियर की मौत
बताया जा रहा हैं कि इस दौरान कार सवार लोगों को किसी तरह की कोई क्षति नहीं पहुंची हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई और नेशनल हाईवे 73 पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया और इस दौरान मामला भी पुलिस के पास नहीं पहुंचा दोनों पक्षों की आपसी सुलह से मामला निपट गया जिसके बाद आर्मी ट्रक और कार चालक अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.
ये भी पढ़ें:हिसार में कोहरे का कहर, आपस में टकराई 5 गाड़ियां
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 73 A के चौड़ीकरण के लिए काफी लंबे समय से मांग उठ रही है और कई बार स्थानीय नेताओं ने इस को फोरलेन बनाने की भी मांग उठाई है और जहां यह हादसा हुआ है वहां पर सोम नदी का पुल तंग होने की वजह से भी आए दिन हादसे पेश आते रहते हैं.