ETV Bharat / state

INLD के प्रदेशाध्यक्ष और महासचिव हैं गद्दार, हम नहीं हैं- अजय चौटाला - ओपी चौटाला

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला द्वारा जेजेपी नेताओं को इनेलो पार्टी का गद्दार कहे जाने पर जेजेपी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला (Ajay Chautala) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ajay chautala in yamunanagar
ajay chautala in yamunanagar
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 8:13 PM IST

यमुनानगर: कुछ दिन पहले चौटाला परिवार के एक होने के संकेत मिले थे. कयास लगाया जा रहा था कि जिस तरह जेजेपी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला (Ajay Chautala) ने एक जुट होने पर कहा था कि ओपी चौटाला (Op Chautala) सोचें तो फिर वो भी सोच सकते हैं. वहीं एकजुट होने के संकेतों पर इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने जेजेपी नेताओं को इनेलो पार्टी के गद्दार वाला बयान देकर सभी सम्भावनाओं पर विराम लगा दिया था. अब एक बार फिर अजय चौटाला ने ओपी चौटाला के गद्दार वाले बयान पर प्रतिक्रया दी है.

उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव, पार्टी के गद्दार हैं. ये ओमप्रकाश चौटाला का बयान नहीं था. जिस दिन वह बयान छपा उस दिन ओम प्रकाश चौटाला चंडीगढ़ में भी नहीं थे. चंडीगढ़ में बैठे हुए उनके सोशल मीडिया ने जारी किया. अजय चौटाला ने कहा कि गद्दार तो उनकी पार्टी के वह लोग हैं जो उनके प्रदेशाध्यक्ष हैं, जिनको ओपी चौटाला फूटी आंख से देखना भी पसंद नहीं करते थे.

INLD के प्रदेशाध्यक्ष और महासचिव हैं गद्दार, हम नहीं हैं- अजय चौटाला

ये भी पढ़ें- केजरीवाल भटकती हुई आत्मा, वो लोगों को भटकाने का काम करते हैं- अनिल विज

अजय चौटाला ने कहा कि दूसरा बादली से विधायक थे नरेश शर्मा, सबको जानकारी है अगर विधानसभा में ओपी चौटाला को सबसे ज्यादा गालियां किसी ने दी तो वो नरेश शर्मा थे. जिनको भूपेंद्र सिंह हुड्डा उकसाते थे और वो गाली देते थे. आज वो उनकी पार्टी के महासचिव हैं, वो लोग हैं गद्दार.

बता दें कि, अजय चौटाला यमुनानगर के साढोरा में 44वें यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि आज लंबे समय बाद यहां के कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई. 1 जनवरी से नया सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उसे जोर शोर से चलाएं और पार्टी और संगठन को और मजबूत करें.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

यमुनानगर: कुछ दिन पहले चौटाला परिवार के एक होने के संकेत मिले थे. कयास लगाया जा रहा था कि जिस तरह जेजेपी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला (Ajay Chautala) ने एक जुट होने पर कहा था कि ओपी चौटाला (Op Chautala) सोचें तो फिर वो भी सोच सकते हैं. वहीं एकजुट होने के संकेतों पर इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने जेजेपी नेताओं को इनेलो पार्टी के गद्दार वाला बयान देकर सभी सम्भावनाओं पर विराम लगा दिया था. अब एक बार फिर अजय चौटाला ने ओपी चौटाला के गद्दार वाले बयान पर प्रतिक्रया दी है.

उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव, पार्टी के गद्दार हैं. ये ओमप्रकाश चौटाला का बयान नहीं था. जिस दिन वह बयान छपा उस दिन ओम प्रकाश चौटाला चंडीगढ़ में भी नहीं थे. चंडीगढ़ में बैठे हुए उनके सोशल मीडिया ने जारी किया. अजय चौटाला ने कहा कि गद्दार तो उनकी पार्टी के वह लोग हैं जो उनके प्रदेशाध्यक्ष हैं, जिनको ओपी चौटाला फूटी आंख से देखना भी पसंद नहीं करते थे.

INLD के प्रदेशाध्यक्ष और महासचिव हैं गद्दार, हम नहीं हैं- अजय चौटाला

ये भी पढ़ें- केजरीवाल भटकती हुई आत्मा, वो लोगों को भटकाने का काम करते हैं- अनिल विज

अजय चौटाला ने कहा कि दूसरा बादली से विधायक थे नरेश शर्मा, सबको जानकारी है अगर विधानसभा में ओपी चौटाला को सबसे ज्यादा गालियां किसी ने दी तो वो नरेश शर्मा थे. जिनको भूपेंद्र सिंह हुड्डा उकसाते थे और वो गाली देते थे. आज वो उनकी पार्टी के महासचिव हैं, वो लोग हैं गद्दार.

बता दें कि, अजय चौटाला यमुनानगर के साढोरा में 44वें यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि आज लंबे समय बाद यहां के कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई. 1 जनवरी से नया सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उसे जोर शोर से चलाएं और पार्टी और संगठन को और मजबूत करें.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.