ETV Bharat / state

यमुनानगर: बोगी पलटने से रेलवे वर्कशॉप में हादसा, दो कर्मचारी घायल - haryana news

कर्मचारियों का आरोप है कि वर्कशॉप में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिस वजह से ये हादसा हुआ है.

बोगी पलटने से रेलवे वर्कशॉप में हादसा, दो कर्मचारी घायल
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 8:01 AM IST

यमुनानगर: जगाधरी रेलवे वर्कशॉप में हादसा हो गया. कर्मचारी जब सीलिंग डिपार्टमेंट में ट्रेन की बोगी को प्रेशर दे रहे थे तो इस दौरान अचनाक स्प्रिंग निकल गई और बोगी उल्टी हो गई. हादसे में उस वक्त काम कर रहे दो कर्मचारियों को हल्की चोटें भी आई हैं.

जगाधरी की रेलवे वर्कशॉप में हादसा

हादसे के बाद दोनों घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहीं रेलवे वर्कशॉप में काम कर रहे दूसरे कर्मचारियों का आरोप है कि वर्कशॉप के अंदर उन्हें किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है. जिस वजह से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.

यमुनानगर: जगाधरी रेलवे वर्कशॉप में हादसा हो गया. कर्मचारी जब सीलिंग डिपार्टमेंट में ट्रेन की बोगी को प्रेशर दे रहे थे तो इस दौरान अचनाक स्प्रिंग निकल गई और बोगी उल्टी हो गई. हादसे में उस वक्त काम कर रहे दो कर्मचारियों को हल्की चोटें भी आई हैं.

जगाधरी की रेलवे वर्कशॉप में हादसा

हादसे के बाद दोनों घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहीं रेलवे वर्कशॉप में काम कर रहे दूसरे कर्मचारियों का आरोप है कि वर्कशॉप के अंदर उन्हें किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है. जिस वजह से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.

Download link 
https://we.tl/t-0n0E69p0M8 9 items
jagadhari workshop me hadsaa  01.wmv
16.2 MB
jagadhari workshop me hadsaa02.wmv
18.1 MB
jagadhari workshop me hadsaa 03.wmv
7.62 MB
jagadhari workshop me hadsaa 04.wmv
9.48 MB
jagadhari workshop me  hadsaa 05.wmv
20.9 MB
jagadhari workshop me hadsaa 06.wmv
5.69 MB
+ 3 more

SLUG.  JAGADHRI WORKSHOP ME HAFSA
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK

एंकर  जगाधरी वर्कशॉप में काम के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ जिसमे गनीमत यह रही कि जान का नुक्सान नहीं हो  लेकिन दो स्थाई कर्मचारी गंभीर रूप स ेघायल होगये जिसमे राजस्थान दोसा जिला का मनीराम मीना व यमुना  नगर का वीरेंदर मेहता उर्फ़ विक्की उस समय घ्याल हो गया जब वर्कशॉप में सीलिंग डिपार्टमेंट में ट्रैन की बॉगी को प्रेशर दे रहे थे एक दम  स्प्रिंग निकल गया और बोगी अचानक उलट गयी.जिसमे मनीराम मीना बोगी के निचे दब गया और वीरेंदर मेहता के सर व आँख पर चोट लगी प्राप्त जानकारी के दौरान यह हादसा  11 व 12 बजे के बीच में हुआ 

वीओ 1 रेलवे वर्कशॉप के प्रमुख ए के सांगर से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने मीडिया को अनदेखा किया और यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की  हमें अपना काम करने दो जबकि रेलवे वर्कशॉप के अन्य लोगो का कहना था कि रेलवे वर्कशॉप में जितने भी कार्य वर्कशॉप के अंदर होते है उसमे सुरक्षा का कोई भी उचित पैमाना नहीं है आज भी जो कार्य  हो रहा था वह भी जुगाड़ के अंदर ही हो रहा था अगर कोई कर्मी आवाज उठता है तो उसे कई परिस्थितिओ का सामना करना पड़ता है सभी लोग एक ही सुर में कह रहे थे रेलवे वर्कशॉप के अधिकारी आगे पीछे कर्मियों को बुलाकर जाएज नाजायज काम करवाते है जोकि कानून उचित नहीं है जब दोनों कर्मी हादसे का शिकार हुए तो तुरंत उन्होंने गैर सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया जहा वीरेंदर मेहता का इलाज समान्य रूप से हो रहा था लेकिन मनीराम मीना ज्यादा गंभीर थे उसे चंडीगढ़ के फोर्टिस हॉस्पिटल में रेफेर कर दिया गया इस बीच में nrmu के पदाधिकारी शिव गोपाल मिश्रा एवं अस के त्यागी ने अपनी विशेष भूमिका निभाई जिसके चलते उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया.कर्मचारियों ने तनाव भरे शब्दों में कहा अगर अधिकारियो ने वर्कशॉप में सुरक्षा की सुविधा मुहैया नहीं करवाई तो कर्मचारी अपना कड़ा रुख अपनाएंगे। 

बाइट आर के सांगर मुख्य कारखाना प्रबंधक फाइल नंबर 02 
बाइट अनिल गुप्ता उप मुख्य कारखाना प्रबंधक फाइल नंबर 01 
बाइट घायल वीरेंदर के चाचा सुरेंदर फाइल नंबर 03 
बाइट राजकुमार राणा सचिव nrmu जगाधरी वर्कशॉप फाइल नंबर 04 
बाइट राजीव nrmu पदाधिकारी फाइल नंबर 05 
बाइट डॉक्टर बी एस गाबा फाइल नंबर 06 
बाइट बद्री प्रसाद मनीराम मीना के पापा फाइल नंबर 07

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.