यमुनानगर: आम आदमी पार्टी नए कृषि कानून के खिलाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल आवास का घेराव करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 11 अक्टूबर को करनाल पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेता सुशील जैन ने बताया कि जिस तरह बीजेपी किसान विरोधी कृषि कानून लेकर आई है. इससे पता चलता है कि बीजेपी को किसानों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने बताया कि इस कानून से किसानों के साथ-साथ मजदूर और आढ़ती वर्ग पर भी मार पड़ेगी. आप 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव कर उन्हें जगाने का काम करेंगे.
घेराव के लिए आम आदमी के नेता और कार्यकर्ता करनाल बिना झंडे और बिना टोपी के पहुंचेंगे. ताकि उन्हें करनाल जाने से रोका ना जा सके. आप नेता ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि उन्हें हर हाल में करनाल पहुंचना है चाहे उन्हें कच्चे रास्ते से ही जाना पड़े.
ये भी पढ़ें: अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद