यमुना नगरः बिलासपुर के गांव चंगनौली से एक युवक घर से लापता हो गया. लापता होने के बाद जब परिजनों ने उसका व्हाट्सएप स्टेटस देखा तो उसने गांव के ही तीन भाइयों और एक महिला पर जमीनी विवाद के चलते परेशान करने की बात कही है. परिजनों का कहना है कि आरोपियों के परेशान करने से आहत होकर उनका बेटा कहीं चला गया है. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी और अब पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.
बिलासपुर के गांव चंगनौली निवासी इंदू रानी ने बिलासपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 मार्च की शाम को उसका 23 वर्षीय बेटा मोहित वर्मा घर से बिना बताए कहीं चला गया और इसके बाद लौटकर नहीं आया. उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ेंः यमुना नगरः 3 महीने पहले हुई थी शादी, अब पत्नी अचानक हो गई गायब
लापता होने के बाद उसके बेटे ने 22 मार्च को अपने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस डाला, जिसमें उसने लिखा कि हमारा जमीनी विवाद चंगनौली निवासी तीन भाइयों और एक महिला के साथ चल रहा है. उन्होंने हमारे साथ धोखाधड़ी की है, इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान होकर घर छोड़कर जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू वैक्सिनेशन के लिए सीएम ने केन्द्र को पत्र लिखने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
जांच अधिकारी का कहना है कि लापता युवक की तलाश की जा रही है और युवक जो ग्रामीणों पर आरोप लगा रहा है उसमें कितनी सच्चाई है इसकी भी जांच की जा रही है.