यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई महिला गर्भवती महिलाओं को यह कहकर दवा बेचती थी कि इससे उन्हें हर हाल में बेटा ही पैदा होगा. उसका कहना था कि जिसको बच्चे नहीं होते तो बच्चे हो जाएंगे. यदि कोई चाहता है कि उसे लड़का हो तो उसको सिर्फ लड़का ही पैदा होगा. बताया जा रहा है कि हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग को कई दिनों से महिला के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी.
इसके बाद सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया. डॉक्टरों की इस टीम ने अपने गुप्तचर को उस महिला के पास भेजा. दवा बेचने वाली महिला ने उनको कुछ ताबीज और दवाई दी और कहा कि इसे लेने से उन्हें लड़का ही होगा. इसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस भी दवा बेचने वाली महिला के पास पहुंची. इस दौरान उसे दवा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जो पैसे गुप्तचर को देकर भेजे थे उन नंबरों के पैसे महिला से रिकवर कर लिए गए.
ये भी पढ़ें-नूंह में कार से 42 किलो गांजा पत्ती बरामद, एक नशा तस्कर गिरफ्तार
इसके बाद महिला को पुलिस थाना में लाया गया. महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. गिरफ्तारी के बाद महिला ने बताया कि वह बंगाल की रहने वाली है. वो जंगलों से इस जड़ी बूटी को लेकर आती है. इसे वह लोगों को पांच सौ रुपये में देती है. महिला का कहना है कि जिसको बच्चा नहीं होता उसे बच्चा हो जाता है. जिसको लड़का चाहिए उसे लड़का हो जाता है. हालांकि अब महिला यह कहकर बचने की कोशिश कर रही है कि उसने यह दवाई पहली बार दी है. हालांकि बंगाल में सभी महिलाएं इस तरह की दवाई देती हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP