ETV Bharat / state

यमुनानगर में फायरिंग: 21 साल के युवक के पेट में लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Yamunanagar Crime News: यमुनानगर में सोमवार देर रात सनसनी फैल गई है. 21 वर्षीय युवक के पेट में गोली लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले कोबारीकी से देख रही है.

shoot in yamunanagar
यमुनानगर गोलीकांड: 21 वर्षीय युवक के पेट में लगी गोली
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 3:32 PM IST

यमुनानगर: प्रदेश में अपराध के मामले लगातार (Crime in Haryana) बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार रात यमुनानगर में गोली लगने से एक 21 साल का युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक के पेट में गोली लगने के बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. हालांकि युवक को यमुनानगर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवक का नाम दीपक वर्मा बताया जा रहा है जो मूल रूप से यूपी के फैजाबाद का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो लोग दीपक को गोली मारकर फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए शहरभर में नाकेबंदी भी कर दी.

मामला जगाधरी के प्रकाश चौक का है जहां गोली चलने (Firing In Yamunanagar) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दीपक यमुनानगर में एक प्राइवेज नौकरी करता था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके. वैसे यमुनानगर में ये पहला मामला (Yamunanagar Crime News) नहीं है, यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस लकीर पीटती रहती है.

बताया जा रहा है दीपक अपने दोस्त विशाल के साथ हरिद्वार घूमने गया था और सोमवार को ही दोनों ट्रेन से लौटे थे. विशाल की मां के मुताबिक दीपक और उनका बेटा विशाल दोनों दोस्त है और विशाल दीपक के साथ हरिद्वार घूमने आया था. बेबी ने बताया कि दोनों दोपहर को पहुंचे और जगाधरी काली माता मंदिर के पास उनके घर पर रुके और फ्रेश होने के बाद शाम को विशाल ने कहा कि वह एक महीने के लिए आया है और काम के सिलसिले में बाहर जा रहा है. करीब आधे घंटे बाद ही फोन आ गया कि दीपक को गोली लग गई है. जिसके बाद दीपक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यमुनानगर में फायरिंग के इस मामले में पुलिस ने दीपक के दोस्त विशाल से भी पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: दोस्तों के साथ पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए युवक की डूबकर मौत, तलाश जारी

यमुनानगर: प्रदेश में अपराध के मामले लगातार (Crime in Haryana) बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार रात यमुनानगर में गोली लगने से एक 21 साल का युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक के पेट में गोली लगने के बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. हालांकि युवक को यमुनानगर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवक का नाम दीपक वर्मा बताया जा रहा है जो मूल रूप से यूपी के फैजाबाद का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो लोग दीपक को गोली मारकर फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए शहरभर में नाकेबंदी भी कर दी.

मामला जगाधरी के प्रकाश चौक का है जहां गोली चलने (Firing In Yamunanagar) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दीपक यमुनानगर में एक प्राइवेज नौकरी करता था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके. वैसे यमुनानगर में ये पहला मामला (Yamunanagar Crime News) नहीं है, यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस लकीर पीटती रहती है.

बताया जा रहा है दीपक अपने दोस्त विशाल के साथ हरिद्वार घूमने गया था और सोमवार को ही दोनों ट्रेन से लौटे थे. विशाल की मां के मुताबिक दीपक और उनका बेटा विशाल दोनों दोस्त है और विशाल दीपक के साथ हरिद्वार घूमने आया था. बेबी ने बताया कि दोनों दोपहर को पहुंचे और जगाधरी काली माता मंदिर के पास उनके घर पर रुके और फ्रेश होने के बाद शाम को विशाल ने कहा कि वह एक महीने के लिए आया है और काम के सिलसिले में बाहर जा रहा है. करीब आधे घंटे बाद ही फोन आ गया कि दीपक को गोली लग गई है. जिसके बाद दीपक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यमुनानगर में फायरिंग के इस मामले में पुलिस ने दीपक के दोस्त विशाल से भी पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: दोस्तों के साथ पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए युवक की डूबकर मौत, तलाश जारी

Last Updated : Jun 7, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.