ETV Bharat / state

यमुनानगर में 'जल्लाद' पिता की खौफनाक तस्वीर देख कर कांप उठेंगे आप - जलाना

जिले में एक पिता ने अपनी 6 महीने की बेटी को इतनी यातनाएं दी कि वो आज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

मासूम को रेस्क्यू कर ले जाती टीम
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 3:22 PM IST

यमुनानगर: झूठे नारे नहीं प्यार चाहिए, मार नहीं बाबा तेरा दुलार चाहिए. जिले में ऐसी ही एक दर्द भरी कहानी उस वक्त सामने आई जब आशा वर्कर की सूचना पर जिला बाल संरक्षण टीम की ओर से स्वास्थ्य विभाग ने एक छह महीने की मासूम बच्ची का रेस्क्यू किया.

girl was rescued in yamunanagar
मासूम को रेस्क्यू कर ले जाती टीम

पिता बना जल्लाद
आशा वर्कर की माने तो इस बच्ची का पिता कभी उसे चूल्हे से जलाता था तो कभी सिगरेट से और अगर इतने से मन नहीं भरता तो बच्ची को पटक-पटककर मारता भी था.

बच्ची की हालत गंभीर
इस दर्दनाक मंजर के बारे बात करते हुए बाल संरक्षण अधिकारी का कहना है कि यह जगाधरी का केस है. जहां बच्ची को इतनी यातनाएं दी गई कि वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. फिलहाल इस बच्ची का रेस्क्यू कर इसे सिविल अस्पताल के नीकु वार्ड में रखा गया है. इस बच्ची की हालत में सुधार होने पर इसे शिशु गृह पंचकूला भेजा जाएगा.

यमुनानगर: झूठे नारे नहीं प्यार चाहिए, मार नहीं बाबा तेरा दुलार चाहिए. जिले में ऐसी ही एक दर्द भरी कहानी उस वक्त सामने आई जब आशा वर्कर की सूचना पर जिला बाल संरक्षण टीम की ओर से स्वास्थ्य विभाग ने एक छह महीने की मासूम बच्ची का रेस्क्यू किया.

girl was rescued in yamunanagar
मासूम को रेस्क्यू कर ले जाती टीम

पिता बना जल्लाद
आशा वर्कर की माने तो इस बच्ची का पिता कभी उसे चूल्हे से जलाता था तो कभी सिगरेट से और अगर इतने से मन नहीं भरता तो बच्ची को पटक-पटककर मारता भी था.

बच्ची की हालत गंभीर
इस दर्दनाक मंजर के बारे बात करते हुए बाल संरक्षण अधिकारी का कहना है कि यह जगाधरी का केस है. जहां बच्ची को इतनी यातनाएं दी गई कि वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. फिलहाल इस बच्ची का रेस्क्यू कर इसे सिविल अस्पताल के नीकु वार्ड में रखा गया है. इस बच्ची की हालत में सुधार होने पर इसे शिशु गृह पंचकूला भेजा जाएगा.

SLUG.             YNR BABY GIRL RESCUE
REPORTER.     RAJNI SONI    
LOCATION.      YAMUNANAGAR
FEED BY.           WETRANSFER


TOTAL FILES.     04


Download link 
YNR BABY GIRL RESCUE 03.wmv 
YNR BABY GIRL RESCUE 01.wmv 
YNR BABY GIRL RESCUE 02.wmv 
YNR BABY GIRL RESCUE 04.wmv 

एंकर   .....झूठे नारे नही प्यार चाहिए मार नही बाबा तेरा दुलार चाहिए।यमुनानगर में ऐसी ही एक दर्द भरी कहानी उस वक्त सामने आई जब आशा वर्कर की सूचना पर जिला बाल संरक्षण की टीम ओर स्वास्थ्य विभाग ने एक छह महीने की मासूम बच्ची का रेस्क्यू किया।छह महीने की मासूम को दी जा रही थी ऐसी यातनाएं जिन्हें सुनकर आप आपके भी रोगंटे खड़े हो जाएंगे और आप अपने आंसुओ को रोक नही पाएंगे।फिलहाल इस बच्ची का रेस्क्यू कर इसे सिविल अस्पताल के नीकु वार्ड में रखा गया है इस बच्ची की हालत में सुधार होने पर इसे शिशु ग्रह पंचकूला भेजा जाएगा।


वीओ ........ऐसा ही करना था पापा मुझे कोख में ही मार देते।तस्वीरों में अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग कर बीच नाजुक हालत में दिख रही मासूम शायद यही कह रही है जो सिर्फ अभी छह महीने की है ।जिसे ये भी नही मालूम कि उस पर उसका पिता कैसे जुल्म कर रहा है।बच्ची को कभी चूल्हे पर जलाना।कभी ज़मीन पर पटक पटक कर मारना कभी जलती सिगरेट लगा देना ये सब इस मासूम के साथ इसका पिता कर रहा था।


वीओ.......... बच्ची पर हो रहे अत्याचार की सूचना शंकरपुरी  एरिया में काम करने वाली आशा वर्कर विजेय रानी ने स्वास्थ्य विभाग को दी जिसके बाद जिला कल्याण समिति ने स्वास्थ्य विभाग और जिला बाल संरक्षण यूनिट की एक जॉइंट टीम बनाई और सूचना के अनुसार बच्ची को रेस्क्यू करने जगाधरी शंकरपुरी पहुंचे तो बच्ची की हालत देख टीम के भी होश उड़ गए।बच्ची की हालत बहुत खराब थी। पडोसी महिला ज्वाला  से जब टीम ने पूछा तो पता लगा कि बच्ची को उसके पिता द्वारा शारीरिक यातनाएं दी जा रही थी।पड़ोस में रहने वाली महिला पहले तो टीम को देखकर कुछ नही बोली लेकिन टीम के बार बार पूछने पर उससे रहा नही गया और उसने बताया कि बच्ची का बाप उसे ज़मीन पर पटकता है बहुत मारता है एक दिन उसने गैस पर बच्ची को जला रहा था कभी बच्चे के हाथ को चलाता था कभी सिगरेट बच्चे के शरीर पर बुझा देता था ।बच्चे पर बहुत अत्याचार किए जा रहे थे आस पड़ोस के लोग बोलते थे तो उन्हें भी धमका देता था।रेस्क्यू टीम ने देरी न करते हुए उसे एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल ईलाज के लिए भेजा।


वीओ......... इस दर्दनाक मंजर के बारे बात करते हुए बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया यह जगाधरी का केस है वहां की आशा वर्कर ने डॉ राजेश को जानकारी दी जिसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने एक टीम बनाई उनके माध्यम से हम टीम बनाकर वहां पहुंचे और बच्ची को रेस्क्यू किया ।जब हम वहाँ पहुंचे हमने देखा कि
 बच्ची बहुत ही बुरी कंडीशन में थी ।बच्ची का बाप उसको जमीन पर पटक कर मारता था। बच्ची 6 महीने की है और बच्चे के शरीर को वह जलाता भी था गैस के आगे रखकर जो हमें लोगों से पता चला है। बच्चे का शरीर काफी सिकुड़ा हुआ है ।उसके सारे शरीर पर नील पड़े हुए है ।जैसे ही हमें पता चला हमारी टीम उस जगह पर पहुंची शंकरपुरी दुर्गा गार्डन के पास वो जगह है हमने वहां जाकर बच्ची को रेस्क्यू किया।दूध मंगवा कर जब बच्ची को पिलाया गया तो उसकी हालत देख कर लगा कि जैसे वो कई दिन से भूखी थी।हमारी टीम  वहां से बच्ची को लाकर यमुनानगर के सिविल अस्पताल में निक्कू वार्ड में भर्ती किया गया है ।जहां उसका इलाज किया जा रहा है जैसे ही बच्ची ठीक हो जाएगी उसको शिशु ग्रह पंचकूला भेज दिया जाएगा। 

बाइट आँचल त्यागी जिला बाल संरक्षण अधिकारी फाइल नंबर 04
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.