यमुनानगर: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने चेन स्नेचिंग के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल टीम के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद नहर पुल के पास दो युवक वारदात की फिराक में घूम रहे हैं.
स्पेशल टीम के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान औरंगाबाद निवासी राजेश उर्फ मुन्ना और विजय के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:हिसार: बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीनकर भागे बदमाश
राजेश राणा ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. प्राथमिक जांच में 3 मामलों का खुलासा हुआ है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 10 दिन पहले दामला से एक व्यक्ति को लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठा लिया और खुर्द के पास नहर पुल पर उससे मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया.
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि करीब 20 दिन पहले एक महिला बस स्टैंड के पास श्मशान घाट में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में आई थी जैसी ही वह बाहर निकली दोनों आरोपी बाइक पर आए. आरोपी उस महिला का पर्स छीन कर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें:गन्नौर में बाइक सवार युवकों ने महिला के गले से झपटी सोने की चेन
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि करीब 25 दिन पहले ममीदी में एक महिला अपनी दुकान के बाहर खड़ी थी. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आए. दुकान के बाहर खड़ी महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए थे.