ETV Bharat / state

झज्जर: बदमाशों के हौसले बुलंद, जूता कारोबारी से मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती

धमकी भरे कॉल से व्यापारी और उसका परिवार बेहद डरा हुआ महसूस कर रहे हैं, इसलिए वो कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं.

जूता कारोबारी से मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती
author img

By

Published : May 17, 2019, 7:12 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में एक जूता व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. फिरौती नहीं देने पर उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गयी है.

मामला दर्ज
बता दें कि व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने फोन कर पैसे देने की मांग की है. पुलिस ने जूता व्यापारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कई टीमें बनाकर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

बदमाशों के हौसले बुलंद, जूता कारोबारी से मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती

दिल्ली के व्यापारी से फिरौती की मांग
बहादुरगढ़ के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि दिल्ली के पीतमपुरा निवासी एक व्यापारी की बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी में जूते-चप्पल बनाने की फैक्ट्री है. व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने फोन करके डेढ़ करोड़ रुपए 18 मई तक पहुंचाने की मांग की है और फिरौती नहीं देने पर व्यापारी और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है.

पुलिस जांच में जुटी
उन्होंने बताया कि व्यापारी को इससे पहले भी फोन पर धमकी मिल चुकी है. व्यापारी की शिकायत पर बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.

कैमरे पर आने से इंकार
वहीं फिरौती की इस धमकी भरे कॉल से व्यापारी और उसका परिवार बेहद डरा हुआ महसूस कर रहा है, इसलिए वो कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं.

झज्जर: बहादुरगढ़ में एक जूता व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. फिरौती नहीं देने पर उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गयी है.

मामला दर्ज
बता दें कि व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने फोन कर पैसे देने की मांग की है. पुलिस ने जूता व्यापारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कई टीमें बनाकर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

बदमाशों के हौसले बुलंद, जूता कारोबारी से मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती

दिल्ली के व्यापारी से फिरौती की मांग
बहादुरगढ़ के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि दिल्ली के पीतमपुरा निवासी एक व्यापारी की बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी में जूते-चप्पल बनाने की फैक्ट्री है. व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने फोन करके डेढ़ करोड़ रुपए 18 मई तक पहुंचाने की मांग की है और फिरौती नहीं देने पर व्यापारी और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है.

पुलिस जांच में जुटी
उन्होंने बताया कि व्यापारी को इससे पहले भी फोन पर धमकी मिल चुकी है. व्यापारी की शिकायत पर बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.

कैमरे पर आने से इंकार
वहीं फिरौती की इस धमकी भरे कॉल से व्यापारी और उसका परिवार बेहद डरा हुआ महसूस कर रहा है, इसलिए वो कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं.



---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri, May 17, 2019 at 5:08 PM
Subject: Fwd: news From Jhajjar
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>




---------- Forwarded message ---------
From: Pradeep Dhankhar <pradeepdhankhar.press@gmail.com>
Date: Fri, May 17, 2019 at 5:04 PM
Subject: news From Jhajjar
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, ETV HARYANA <haryanadesk@etvbharat.com>, <haryanadesk@gmail.com>



जूता कारोबारी से मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती।
फुटवियर पार्क में है पीड़ित उद्यमी की फैक्ट्री।
फिरौती नही देने पर दी जान से मारने की धमकी।
सेक्टर-6 थाना पुलिस ने  उद्यमी की शिकायत पर किया मामला दर्ज।
 पुलिस की कई टीमें कर रही है मामले कीजांच ।

एंकर:-
बहादुरगढ़ में एक जूता व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती नहीं देने पर उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गयी है। व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने फोन कर पैसे देने की मांग की है। पुलिस ने जूता व्यापारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कई टीमें बनाकर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बहादुरगढ़ के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि दिल्ली के पीतमपुरा निवासी एक व्यापारी बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी में जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने फोन करके डेढ़ करोड रुपए 18 मई तक पहुंचाने की मांग की है और फिरौती नहीं देने पर व्यापारी और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। व्यापारी को इससे पहले भी फोन पर धमकी मिल चुकी है। व्यापारी की शिकायत पर बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं फिरौती  के इस धमकी भरे कॉल से व्यापारी और उसका परिवार बेहद डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए वह कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं।
बाइट:- डीएसपी अजायब सिंह।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link--------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/e015660522aa399f280b6d72716dbcec20190517112453/e268ceef85d82d3cff83cb295eab4c5420190517112453/9baf99
5 files 
firoti call bahadurgarh -2.mp4 
firoti call bahadurgarh -3.jpg 
firoti call bahadurgarh -1.mp4 
firoti call bahadurgarh -byte- DSP ajayab singh.mp4 
firoti call bahadurgarh -fir-4.jpg 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.