झज्जर: बहादुरगढ़ में एक जूता व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. फिरौती नहीं देने पर उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गयी है.
मामला दर्ज
बता दें कि व्यापारी से अज्ञात बदमाशों ने फोन कर पैसे देने की मांग की है. पुलिस ने जूता व्यापारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कई टीमें बनाकर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
दिल्ली के व्यापारी से फिरौती की मांग
बहादुरगढ़ के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि दिल्ली के पीतमपुरा निवासी एक व्यापारी की बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी में जूते-चप्पल बनाने की फैक्ट्री है. व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने फोन करके डेढ़ करोड़ रुपए 18 मई तक पहुंचाने की मांग की है और फिरौती नहीं देने पर व्यापारी और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है.
पुलिस जांच में जुटी
उन्होंने बताया कि व्यापारी को इससे पहले भी फोन पर धमकी मिल चुकी है. व्यापारी की शिकायत पर बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.
कैमरे पर आने से इंकार
वहीं फिरौती की इस धमकी भरे कॉल से व्यापारी और उसका परिवार बेहद डरा हुआ महसूस कर रहा है, इसलिए वो कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं.