हिसार: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने पीएम मोदी पर कोरोना की आड़ में कर्मचारियों पर जुल्म ढाने के आरोप लगाए हैं. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने हिसार के लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की.
इस धरना प्रदर्शन के बाद संघ की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम उनकी मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया था. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ब्लॉक प्रधान सुरेन्द्र मान ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना की आड़ में कर्मचारियों पर जुल्म ढाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का करोड़ों लोगों पर असर हुआ है. उन्होंने कहा कि महामारी की आड़ में सरकार प्रदेश में पीटीआई, कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी और कच्चे कर्मचारियों को हटा रही है. सुरेन्द्र मान ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान वेतन लागू करने, छंटनी किए गए कर्मचारियों को दोबारा लागू करने और पक्की भर्तियां करने की भी सरकार से मांग की.
ये भी जानें-हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य
उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न विभागों में लाखों कर्मचारी कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपना अहम योगदान दे रहे हैं, लेकिन सरकार ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से हटाकर उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है. इस मौके पर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बिजली अधिनियम संशोधन बिल रद्द करने और हरियाणा रोडवेज में नई सरकारी बसें खरीदने की भी मांग की है.