सोनीपत: सुपरमैक्स सोसाइटी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक फ्लैट में शख्स का शव फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भेजा. पुलिस ने मृतक शख्स के परिजनों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शख्स की पहचान रविंद्र नाम के शख्स के रूप में हुई है. जो सोनीपत की सुपरमैक्स सोसायटी में एक किराए के फ्लैट में रहता था. रविंद्र के परिजनों के मुताबिक उसकी पत्नी और उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे तंग कर रहे थे. जिसके चलते उसने 19 जुलाई को आत्महत्या कर ली. जिस वक्त रविंद्र ने आत्महत्या की उस वक्त फ्लैट में कोई मौजूद नहीं था.
20 जुलाई को जब फ्लैट से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सेक्टर 27 थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रविंद्र के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है.
सोनीपत सेक्टर 27 थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रविंद्र नाम के शख्स ने आत्महत्या कर ली है. उसने 19 जुलाई को आत्महत्या की. इसकी सूचना 20 जुलाई को मिली. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. उनके बयान के आधार पर रविंद्र की पत्नी और उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.