सोनीपत: तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. पिछले 50 दिनों से ईटीवी भारत आपको सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन की हर खबर आप तक पहुंचा रहा है, इसके साथ ही वहा की कुछ अनोखी तस्वीरें आप तक पहुंचा रहा है.
हमारे संवाददाता सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच में पहुंचे और 26 जनवरी की परेड को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. सिंघु बॉर्डर पर कुछ किसान जो कि पंजाब से आए हुए थे. वह बुजुर्ग किसानों के पैरों की मसाज कर रहे थे. इन युवा किसानों का कहना है कि हम 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर अपने बुजुर्ग किसानों की पैरों की मसाज करें ताकि यह परेड में शामिल हो सके और हमारा उत्साह बढ़ा सकें.
ये पढ़ें- सिखों के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता सिंघु बॉर्डर पर बना ये खास म्यूजियम
बता दें कि किसान आंदोलन में सरकार और आंदोलनकारियों के बीच फिर नौवें दौर की ‘वार्ता’ बेनतीजा रही. ‘डेडलॉक’ के बीच अब ‘डायलॉग’ के लिए अगली तारीख 19 जनवरी मुकर्रर हुई है. अगली वार्ता से पहले 16 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन और रणनीति के अगले रोडमैप पर मंथन होने वाला है. नई तारीख पर ‘चर्चा’ के लिए फिलहाल दोनों (सरकार और किसान संगठन) तैयार हैं. करीब पांच घंटे चली इस वार्ता में पांच अहम बातें हुईं.