ETV Bharat / state

अधिकारियों की लापरवाही से करोड़ों रुपए बर्बाद ! व्यायामशालाएं हुई जर्जर

सरकार योग को बढ़ावा देने के लिए हर साल योग दिवस मनाती है, करोड़ों खर्च कर गांवों में योग के लिए व्यायामशालाएं भी बनवाई गई. लेकिन सोनीपत के राई में अधिकारियों की अनदेखी के कारण ये सब पैसा बर्बाद हो रहा है और अब व्यायामशालाओं की हालत जर्जर हो चुकी है.

Yoga Gyms
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 5:59 PM IST

सोनीपत: राई हलके के गांव औरंगाबाद में लाखों खर्च करके जो व्यायामशाला बनवाई गई थी. उन व्यायामशालाओं की देखभाल के लिए किसी की भी तैनाती नहीं की गई, जिसके बाद शरारती तत्वों ने व्यायामशाला में लगाई गई सभी लाइटों को चोरी कर लिया और शौचालय का भी बुरा हाल है.

गांव औरंगाबाद की व्यायामशाला 2 साल पहले बनाई गई थी और इस पर लाखों खर्च किए गए थे ताकि योग को बढ़ावा दिया जा सके और ग्रामीण भी योग सीख सके और लेकिन शायद व्यायामशाला बनाने के बाद सरकारी अधिकारी इस बात को भूल गए कि इनकी देखभाल की जरूरत होती है.

सरकार की इस मेहनत पर अधिकारियों की लापरवाही से पानी फिर चुका है. ये हालत एक गांव की नहीं लगभग सभी गांव में बनीं व्यायामशालाओं की है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का कदम बहुत अच्छा था लेकिन देखभाल ना होने के कारण अब सामान चोरी होने लगा है और जितनी भी व्यवस्था की गई थी सभी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है.

यहां देखें वीडियो.

वहीं पहले तो अधिकारी मामले में बोलने से इंकार कर रहे थे. लेकिन जब सोनीपत डीसी से बात की गई तो डीसी साहब का अजीब ही बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि इतनी पुलिस फोर्स उनके पास नहीं है कि वहां तैनात की जाए और इस सवाल का जवाब ग्रामीणों से ही पूछा जाए क्योंकि ये ग्रामीणों के लिए ही बनाई गई थी.

पूरे मामले के बाद एक बात तो साफ है कि सरकार कितने भी प्रयास कर ले सरकारी बाबू नहीं सुधरेंगे. अधिकारियों के पास लापरवाही का जवाब नहीं है और जब ग्रामीणों को ही जवाब देने पड़े तो अधिकारियों की जिम्मेदारी क्या बनेगी. बहरहाल अब देखना होगा कि इस मामले को लेकर सरकार और अधिकारियों की नींद कब टूटेगी.

सोनीपत: राई हलके के गांव औरंगाबाद में लाखों खर्च करके जो व्यायामशाला बनवाई गई थी. उन व्यायामशालाओं की देखभाल के लिए किसी की भी तैनाती नहीं की गई, जिसके बाद शरारती तत्वों ने व्यायामशाला में लगाई गई सभी लाइटों को चोरी कर लिया और शौचालय का भी बुरा हाल है.

गांव औरंगाबाद की व्यायामशाला 2 साल पहले बनाई गई थी और इस पर लाखों खर्च किए गए थे ताकि योग को बढ़ावा दिया जा सके और ग्रामीण भी योग सीख सके और लेकिन शायद व्यायामशाला बनाने के बाद सरकारी अधिकारी इस बात को भूल गए कि इनकी देखभाल की जरूरत होती है.

सरकार की इस मेहनत पर अधिकारियों की लापरवाही से पानी फिर चुका है. ये हालत एक गांव की नहीं लगभग सभी गांव में बनीं व्यायामशालाओं की है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का कदम बहुत अच्छा था लेकिन देखभाल ना होने के कारण अब सामान चोरी होने लगा है और जितनी भी व्यवस्था की गई थी सभी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है.

यहां देखें वीडियो.

वहीं पहले तो अधिकारी मामले में बोलने से इंकार कर रहे थे. लेकिन जब सोनीपत डीसी से बात की गई तो डीसी साहब का अजीब ही बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि इतनी पुलिस फोर्स उनके पास नहीं है कि वहां तैनात की जाए और इस सवाल का जवाब ग्रामीणों से ही पूछा जाए क्योंकि ये ग्रामीणों के लिए ही बनाई गई थी.

पूरे मामले के बाद एक बात तो साफ है कि सरकार कितने भी प्रयास कर ले सरकारी बाबू नहीं सुधरेंगे. अधिकारियों के पास लापरवाही का जवाब नहीं है और जब ग्रामीणों को ही जवाब देने पड़े तो अधिकारियों की जिम्मेदारी क्या बनेगी. बहरहाल अब देखना होगा कि इस मामले को लेकर सरकार और अधिकारियों की नींद कब टूटेगी.

Intro:rai lajpat Body:योग को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है सरकार लेकिन सब हो रहे हैं बेकार

अधिकारियों की अनदेखी कहे या जानबूझकर की जा रही लापरवाही

गांवो में योग के लिए बनाई गई व्यामशालाओं को खुद देखभाल की जरूरत

व्यामशाला ओ में लगाई गई लाइटें चोरी बनाए गए शौचालय और दरवाजे टूट

सोनीपत जिले के डीसी का अजीब बयान कहा इस सवाल का नहीं जवाब मेरे पास ,ग्रामीणो से पूछे इस सवाल का जवाब

लाखों रुपए खर्च बनाई गई व्यामशाला की इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन सवाल का जवाब किसी के पास नहीं?

एंकर- सरकार ने युवक को बढ़ावा देने के लिए हर साल योग दिवस मनाती है और करोड़ों खर्च करती है और इसी कड़ी में हर गांव में योग को बढ़ावा देने के लिए व्यामशाला भी बनवाई ...लेकिन अधिकारियों की अनदेखी कहे या जानबूझकर किए जाने वाले गलती है क्योंकि लाखों खर्च कर गांव में जो व्यामशाला बनवाई गई थी.. उन व्यामशालालों की देखभाल के लिए किसी की भी तैनाती नहीं की गई ..जिसके बाद शरारती तत्वों ने व्यामशाला में लगाए गए सभी लाइटों को चोरी कर लिया है और शौचालय का भी बुरा हाल है ..वहां जो नल को पानी के पीने के लिए लगाए गए वह ठप हो चुके हैं ...ग्रामीणों का कहना है कि बगैर देखभाल किए यह सब बेकार हो चुके हैं ..वहीं डीसी साहब का अजीब बयान सामने आया है.. उन्होंने कहा कि ना तो हमारे पास इतनी व्यामशाला में पुलिस लगाई जा सके.. और ना ही इस सवाल का जवाब उनके पास है.. इस सवाल का जवाब हो ग्रामीण से मांगे।

वीओ-1- तस्वीरें गांव औरंगाबाद की व्यायामशाला की है यह व्यामशाला 2 साल पहले बनाई गई थी और इस पर लाखों खर्च किए गए थे... ताकि योग को बढ़ावा दिया जा सके और ग्रामीण भी योग सिक सके और स्वस्थ रह सके.. लेकिन शायद व्यामशाला बनाने के बाद सरकारी अधिकारी इस बात को भूल गए.. कि इनकी देखभाल की जरूरत होती है.. चाहे वह ग्रामीणों की जिम्मेवारी क्यों न लगाएं.. लेकिन सरकार की इस मेहनत पर अधिकारियों की लापरवाही से पानी फिर चुका है ..यह हालत एक गांव के नहीं लगभग सभी गांव की व्यामशालाव के ऐसे ही हालात हैं... ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का कदम बहुत अच्छा था... लेकिन देखभाल ना होने के कारण अब सामान चोरी होने लगा है और जितनी भी व्यवस्था की गई थी सभी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है..
बाइट-सुरेश,भगत, गोरव-ग्रामीण
वीओ-2- वही पहले तो अधिकारी मामले में बोलने से इंकार कर रहे थे ..लेकिन जब सोनीपत डीसी से बात की गई तो.. डीसी साहब का अजीब ही बयान सामने आया जनाब ने मामले में कहा कि इतनी पुलिस फोर्स उनके पास नहीं है ..कि वहा तैनात की जाए और इस सवाल का जवाब ग्रामीण सही पूछा जाए ..क्योंकि ग्रामीणों के लिए ही बनाई गई थी ..वही इस सवाल का जवाब उनके पास नहीं है..
बाइट-अंशज कुमार-डीसी सोनीपत

वीओ-3- पूरे मामले के बाद एक बात तो साफ है कि सरकार कितने भी प्रयास कर ले सरकारी बाबू नहीं सुधरेंगे और सोनीपत में ऐसा ही मामला सामने आया है.. जब सोनीपत के डीसी के पास ही सरकार की योजनाओं का जवाब ही नहीं तो फिर वह किस काम की है.. जब ग्रामीणों को ही जवाब देने पड़े दो अधिकारियों की जिम्मेवारी क्या बनेगी.. बहरहाल देखना होगा कि अब इस मामले में सरकार की नींद कब तक टूटेगी...Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.