सोनीपत: राई हलके के गांव औरंगाबाद में लाखों खर्च करके जो व्यायामशाला बनवाई गई थी. उन व्यायामशालाओं की देखभाल के लिए किसी की भी तैनाती नहीं की गई, जिसके बाद शरारती तत्वों ने व्यायामशाला में लगाई गई सभी लाइटों को चोरी कर लिया और शौचालय का भी बुरा हाल है.
गांव औरंगाबाद की व्यायामशाला 2 साल पहले बनाई गई थी और इस पर लाखों खर्च किए गए थे ताकि योग को बढ़ावा दिया जा सके और ग्रामीण भी योग सीख सके और लेकिन शायद व्यायामशाला बनाने के बाद सरकारी अधिकारी इस बात को भूल गए कि इनकी देखभाल की जरूरत होती है.
सरकार की इस मेहनत पर अधिकारियों की लापरवाही से पानी फिर चुका है. ये हालत एक गांव की नहीं लगभग सभी गांव में बनीं व्यायामशालाओं की है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का कदम बहुत अच्छा था लेकिन देखभाल ना होने के कारण अब सामान चोरी होने लगा है और जितनी भी व्यवस्था की गई थी सभी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है.
वहीं पहले तो अधिकारी मामले में बोलने से इंकार कर रहे थे. लेकिन जब सोनीपत डीसी से बात की गई तो डीसी साहब का अजीब ही बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि इतनी पुलिस फोर्स उनके पास नहीं है कि वहां तैनात की जाए और इस सवाल का जवाब ग्रामीणों से ही पूछा जाए क्योंकि ये ग्रामीणों के लिए ही बनाई गई थी.
पूरे मामले के बाद एक बात तो साफ है कि सरकार कितने भी प्रयास कर ले सरकारी बाबू नहीं सुधरेंगे. अधिकारियों के पास लापरवाही का जवाब नहीं है और जब ग्रामीणों को ही जवाब देने पड़े तो अधिकारियों की जिम्मेदारी क्या बनेगी. बहरहाल अब देखना होगा कि इस मामले को लेकर सरकार और अधिकारियों की नींद कब टूटेगी.