सोनीपत/खरखौदा: सिसाना गांव में हुये विशाल महा दंगल में अजय गुर्जर लाखुवास और भोला कासनी के बीच लड़ाई बराबरी पर रही. सिसाना गांव में आयोजित इस कुश्ती दंगल में सैकड़ों पहलवानों ने हिस्सा लिया. जिसमें लाखों रुपये के इनाम रखे गए थे.
विशाल महा दंगल के आयोजक जोगा पहलवान ने बताया कि इस दौरान पहले इनाम की राशि 1 लाख 31 हजार रुपये थी. जिसमे एक लाख 31 हजार रुपये की पहले स्थान की कुश्ती अजय गुर्जर, लाखुवास व भोला कासनी के बीच हुई, जोकि बराबरी पर छूटी।
ये भी पढ़ें- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द की टीजीटी इंग्लिश भर्ती
इसके अलावा दूसरे व तीसरे नंबर की कई कुश्तियां आयोजकों की तरफ से करवाई गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य सुशील गुप्ता बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे और पहलवानों को सम्मानित किया. दंगल आयोजक जोगा पहलवान ने बताया कि कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए उनकी तरफ से इस दंगल का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर राजेश नामा, सुरेंद्र कालीरमन, दीपक जैन, रवि कंसाला, प्रदीप दहिया, जोनी पहलवान, जोगा पहलवान, विक्की बडौली, ओमप्रकाश, सोम शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में विवादित जमीन पर लगाए गए खंबे और बिछाई पाइप गई लाइन, HC ने जारी किया नोटिस