सोनीपत: किसान आंदोलन को लेकर अब हर कोई अपना समर्थन कर रहा है. इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने किसान आंदोलन को लेकर एक वीडियो जारी किया है और राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों से अपील की है.
उन्होंने राजनेताओं से अपील की है कि वे अन्नदाता के आंदोलन को राजनीतिक रंग न दें. इतना ही नहीं उन्होंने किसान आंदोलन और कृषि कानून पर राजनीति न करने की बात कही है. उन्होंने सरकार से कहा कि वे किसानों की समस्या का जल्द समाधान करे. इस दौरान उन्होंने किसानों से भी शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील की है.
गौतरतलब है कि इससे पहले भी पहलवान बजरंग पूनिया ने किसानों का साथ देने के लेकर एक ट्वीट किया था. उसमें भी उन्होंने लोगों से संघर्ष कर रहे किसानों का साथ देने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट किया था कि राजनीति बाद में कर लेना पहले किसान के बेटे है किसान के घर जन्म लिया. अभी जमीर जिंदा है हमारा. किसान का साथ देना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: किसानों के समर्थन में आए लोगों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन