सोनीपत: गन्नौर के पिपली खेड़ा गांव में किराए के मकान में रह रहे एक प्रवासी श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद बड़ी थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. जांच के दौरान पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. मृतक की पहचान पवन कुमार हुई है और वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सोहोन कस्बे का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक मृतक पवन कुमार पिछले 6 महीने से बड़ी औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करता था. मृतक पिपली खेड़ा गांव के मोड़ पर एक किराए के मकान में रहता था.
प्रत्यक्षदर्शी हुसैन ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ अस्पताल गया था. जब वह वापस आया तो जीटी रोड के साथ लगते कच्चे रास्ते में पवन का शव पड़ा दिखाई दिया. इसके बाद उसने इसकी सूचना मकान मालिक को दी. जिसके बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इस संबंध में थाना प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि सुचना मिली थी कि पीपली खेड़ा गांव के पास एक प्रवासी श्रमिक का शव पड़ा है. उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा.
इसे भी पढ़ें: पैरों में हवाई चप्पल और मुंह पर गमछा बांधकर शहर में निरीक्षण करने निकले हांसी एसडीएम