सोनीपत: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के साथ अब महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो रही हैं.
ईटीवी भारत की टीम महिला किसानों के साथ ट्रैक्टर में सवार हुई और महिलाओं से जाना कि आखिरकार वो कब तक ऐसे ही किसान आंदोलन में भागीदारी करती रहेंगी.
जब किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी तो महिला किसानों की भागीदारी कम थी. जैसे-जैसे किसान आंदोलन तेज हुआ वैसे-वैसे महिला किसानों की भागीदारी भी तेज होती गई.
ये भी पढ़ें- कभी धूप तो कभी छांव, किसानों के लिए कुछ ऐसा रहा साल 2020
हरियाणा की महिला किसानों ने भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. महिला किसानों ने कहा कि जब तक यह कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक हम यहां से नहीं जाने वाली हैं.
सोनीपत के ग्रामीण क्षेत्र से महिला किसान अपने बच्चों और बेटियों के साथ सोनीपत की सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रही हैं और किसानों के समर्थन में यही रुकने का दम भर रही हैं.