ETV Bharat / state

सोनीपत में महिला की बीच बाजार दबंगई, पुलिस को दी देख लेने की धमकी

गीता भवन चौक पर चालान काट रहे पुलिसकर्मियों पर गीता भवन मार्केट की महिला प्रधान ने जमकर दबंगई दिखाइ. मामला उस समय बिगड़ गया जब पुलिस ने महिला के किसी परिचित का चालान कर दिया.

पुलिस को दबंगई दिखाती महिला
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 3:42 PM IST

सोनीपत: शहर के गीता भवन चौक पर चालान काट रहे पुलिसकर्मियों पर गीता भवन मार्केट की महिला प्रधान ने जमकर दबंगई दिखाइ. दरअसल मामला उस समय बिगड़ा जब पुलिसकर्मियों ने महिला प्रधान के एक परिचित को उसकी बाइक के कागजात दिखाने के लिए रोका और चालान काटना शुरू किया.

युवक ने महिला प्रधान को फोन कर बुला लिया. मौके पर पहुंची महिला प्रधान ने पुलिसकर्मियों को चलान काटने पर जमकर खरी खोटी सुनाई. पुलिसकर्मियों ने महिला को खूब समझाया, लेकिन महिला बदतमीजी पर उतर आयी और पुलिसकर्मियों को बार-बार देख लेने की धमकी भी देने लगी.

पुलिसकर्मी ने मामला बढ़ता देख मौके पर थाना प्रभारी सिविल लाइन को बुलाया. महिला प्रधान का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जब पुलिसकर्मी ने महिला की वीडियो बनाई तो महिला ने पुलिसकर्मी का मोबाइल ही छीन लिया. महिला ने मीडिया को भी कैमरे बंद करने की चेतावनी दे डाली.

सोनीपत: शहर के गीता भवन चौक पर चालान काट रहे पुलिसकर्मियों पर गीता भवन मार्केट की महिला प्रधान ने जमकर दबंगई दिखाइ. दरअसल मामला उस समय बिगड़ा जब पुलिसकर्मियों ने महिला प्रधान के एक परिचित को उसकी बाइक के कागजात दिखाने के लिए रोका और चालान काटना शुरू किया.

युवक ने महिला प्रधान को फोन कर बुला लिया. मौके पर पहुंची महिला प्रधान ने पुलिसकर्मियों को चलान काटने पर जमकर खरी खोटी सुनाई. पुलिसकर्मियों ने महिला को खूब समझाया, लेकिन महिला बदतमीजी पर उतर आयी और पुलिसकर्मियों को बार-बार देख लेने की धमकी भी देने लगी.

पुलिसकर्मी ने मामला बढ़ता देख मौके पर थाना प्रभारी सिविल लाइन को बुलाया. महिला प्रधान का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जब पुलिसकर्मी ने महिला की वीडियो बनाई तो महिला ने पुलिसकर्मी का मोबाइल ही छीन लिया. महिला ने मीडिया को भी कैमरे बंद करने की चेतावनी दे डाली.



Subject: शहीदों की शान के लिए जनप्रतिनिधि के साथ आमजन तैयार : मांढी : शहीदों को समर्पित विजय यात्रा निकालकर लिया संकल्प
To:


Download link 
https://we.tl/t-6hQXgSdAkN  

शहीदों की शान के लिए जनप्रतिनिधि के साथ आमजन तैयार : मांढी
: शहीदों को समर्पित विजय यात्रा निकालकर लिया संकल्प
: देश के गद्दारों की तरह राजनीति ने विकास को खोखला किया
: टेल तक पानी पहुंचाने के लिए 100 करोड़ की परियोजना शुरू 
चरखी दादरी। बाढड़ा से भाजपा विधायक सुखविंद्र मांढी के अगुवाई में शहीदों को समर्पित विजय संकल्प यात्रा निकालकर शहीदों के सम्मान में आगे बढऩे का संकल्प लिया। यात्रा झोझू कलां से शुरू होकर बाढड़ा के क्रांतिकारी चौक तक पहुंची और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
यात्रा की अगुवाई कर रहे विधायक सुखविंद्र मांढी ने कहा कि देशभर में भाजपा द्वारा संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जबकि यहां की जनता व युवाओं के जोश को देखते हुए शहीदों को समर्पित विजय संकल्प यात्रा का नाम दिया गया है। देश में शहीदों की शान बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधि के साथ-साथ आमजन भी तैयार है और यात्रा के माध्यम से संकल्प लिया है कि देश की सेवा के लिए छोटे से लेकर बड़ा हमेशा तत्पर रहेगा। विधायक मांढी ने कहा कि इस क्षेत्र को राजनीतिक लोगों ने विकास के मामले में गद्दारी करते हुए खोखला कर दिया था। भाजपा की सरकार आने पर जहां टेल तक पानी पहुंचाने के लिए 100 करोड़ रुपए की परियोजना शुरू की गई है वहीं पिछले 46 वर्षों की अपेक्षा पांच वर्ष में क्षेत्र का रिकार्ड विकास कार्य करवाया है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है तथा तिरंगे के सम्मान और गौरव के लिए हर भारतीय अपना सर्वस्व न्योछावर कर सकता है। देश को आजादी दिलाने के लिए हजारों ज्ञात-अज्ञात शहीदों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं। हमारी आज की पीढी को भी यह ज्ञात होना चाहिए कि आजादी की जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं उसे प्राप्त करने के लिए कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। अगर युवाओं को इस बात का एहसास होगा तो वे देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
विजवल:- 1
शहीदों को समर्पित विजय संकल्प यात्रा शुरू करते, यात्रा का काफिला, गांव से गुजरती यात्रा और यात्रा के कट शाट।
बाईट:- 2
सुखविन्द्र मांढी, विधायक बाढड़ा

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.