सोनीपत: शहर के गीता भवन चौक पर चालान काट रहे पुलिसकर्मियों पर गीता भवन मार्केट की महिला प्रधान ने जमकर दबंगई दिखाइ. दरअसल मामला उस समय बिगड़ा जब पुलिसकर्मियों ने महिला प्रधान के एक परिचित को उसकी बाइक के कागजात दिखाने के लिए रोका और चालान काटना शुरू किया.
युवक ने महिला प्रधान को फोन कर बुला लिया. मौके पर पहुंची महिला प्रधान ने पुलिसकर्मियों को चलान काटने पर जमकर खरी खोटी सुनाई. पुलिसकर्मियों ने महिला को खूब समझाया, लेकिन महिला बदतमीजी पर उतर आयी और पुलिसकर्मियों को बार-बार देख लेने की धमकी भी देने लगी.
पुलिसकर्मी ने मामला बढ़ता देख मौके पर थाना प्रभारी सिविल लाइन को बुलाया. महिला प्रधान का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जब पुलिसकर्मी ने महिला की वीडियो बनाई तो महिला ने पुलिसकर्मी का मोबाइल ही छीन लिया. महिला ने मीडिया को भी कैमरे बंद करने की चेतावनी दे डाली.