सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत की इंडियन कॉलोनी में वीरवार को एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला के पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा है. जिस वजह से उसके पति ने उसकी हत्या की है. शिकायत के बाद सिटी थाना पुलिस ने पति और अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत इंडियन कॉलोनी निवासी महिला बबीता की पहली शादी के तलाक होने के बाद उसने प्रमोद नाम के व्यक्ति के साथ लव मैरिज की थी. शादी करने के बाद 10 साल से परिवार हंसी खुशी चल रहा था. लेकिन दो-तीन महीने पहले ही बबीता को पता चला कि प्रमोद किसी दूसरी महिला के साथ रिलेशनशिप में है. इस बात की भनक लगने से बबीता ने इस बात का विरोध किया. जिसके बाद घर में झगड़ा होना शुरू हो गया.
इसके बारे में जब उसने अपने परिवार को बताया तो प्रमोद को समझाने की कोशिश की. बबीता की बहन का कहना है, कि पहले तलाक होने के बाद लव मैरिज की गई थी. लेकिन उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उसे 2 महीने पहले ही अपने पति के किसी अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध के बारे में पता चला था. जिसके बाद प्रमोद उस महिला के साथ किराये के कमरे में भी रहने लगा था. परिजनों का आरोप है, कि अवैध संबंधों के चलते ही प्रमोद ने बबीता की हत्या कर दी है. वहीं, परिवार हत्या मामले में जांच करने और सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में फरवरी महीने में पकड़े गए 14 रिश्वतखोर, 1 हजार से एक लाख से अधिक की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
वहीं, मामले में जांच कर रहे एएसआई बलवान ने जानकारी दी कि निजी अस्पताल से सूचना मिली थी, कि बबीता नाम की महिला यहां एडमिट हुई थी. उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने शिकायत दी है, कि बबीता के पति प्रमोद का किसी अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध था. जिसकी शिकायत के आधार पर मृतक महिला के पति और अन्य महिला के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है.