सोनीपत/गन्नौर: बसंत विहार कॉलोनी में एक महिला पर अपनी ननद के साथ मारपीट करने और उस पर तेल छिड़कर आग लगाने की कोशिश करने का आरोप लगा है. महिला की सास की ओर से थाना गन्नौर में मामले की शिकायत दी गई है. जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
शिकायत में बसंत विहार कॉलोनी निवासी सरिता ने बताया कि वो 21 अक्तूबर को अपने पति के साथ बाहर गई थी. घर पर उसकी बेटी खुशी और बहू तन्नू मौजूद थी. इस दौरान तन्नू ने खुशी के साथ मारपीट की और उसे जलाने की मंशा से उस पर तेल छिड़क दिया. समय रहते वो घर वापस लौट आए, जिससे उनकी बेटी हादसे का शिकार होने से बच गई.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: नाबालिग लड़की से जबरन शादी और मारपीट, गिरफ्त से बाहर आरोपी
सास ने बहू के खिलाफ थाना गन्नौर में मामला दर्ज करवाया है. जांच अधिकारी एएसआई सुदेश ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. दोषी पाए जाने पर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.