सोनीपत: खरखौदा अनाज मंडी में किसानों की फसलों की खरीद शुरू हो गई है. फसल खरीद के दौरान किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. वहीं जिन किसानों के पास मास्क नहीं है. उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए सभी अनाज मंडियों में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
अनाज मंडी खरखौदा में सरकार के आदेशानुसार गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. पहले दिन रोहणा और सोहटी गांव के किसानों ने खरखौदा अनाज मंडी में गेहूं लेकर आए.
गणपति ट्रेडर्स के कर्मचारी दिनेश ने बताया कि आज सीजन का पहला गेहूं खरखौदा अनाज मंडी में आया है. गेहूं लेकर आने वाले किसानों के टेम्परेचर चेक करने के बाद ही मंडी के अंदर जाने का पास दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मंडी में किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. वहीं जिन किसानों के पास मास्क नहीं है. उन्हें मार्केट कमेटी मास्क उपलब्ध करा रही है. उन्होंने बताया कि सभी किसानों को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल के लिए कहा गया है. ताकि कोरोना वायरस महामारी के खतरे से बचा जा सके.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया में एक लाख 70 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अगर भारत की बात की जाए तो यहां पर भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में अबतक इस वायरस के चपेट में आने से 570 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 17 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है. कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है.
ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !