सोनीपत: 25 हजार के इनामी और मोस्टवांटेड बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया. बता दें कि आरोपी बदमाश पर सोनीपत के अलावा पानीपत और झज्जर जिले में दर्जनभर लूट, हत्या और डकैती के मामले दर्ज हैं.
मोस्टवांटेड बदमाश गिरफ्तार
सोनीपत पुलिस ने मोस्ट वांटेड और बदमाशों की धरपकड़ को तेज करते हुए एक और 25 हजार के इनामी बदमाश को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सोनीपत का ही रहने वाला है.
डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि खांडा के रहने वाले इस मोस्टवांटेड सोनू ने खरखौदा में साल 2019 में एक हत्या, एक लूट और साल 2019 में ही पानीपत में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं आरोपी ने साल 2019 में ही रोहतक के आईएमटी में हथियार के बल पर एक डकैती को अंजाम दिया था.
कई दिनों से फरार था बदमाश
डीएसपी हरिंदर बताया कि पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला था कि मोस्ट वांटेड सोनू अवैध हथियारों सहित किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त बदमाश को धर दबोचा और तलाशी लेने पर इसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए.
ये भी जानें-सिरसा के चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम पर लगी प्रदर्शनी
रिमांड पर आरोपी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी द्वारा की गई घटनाओं में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी.