ETV Bharat / state

गोहाना: बैन के बावजूद खुलेआम बिक रहा है च्विंग गम और गुटका - लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन

सरकार की तरफ से बैन लगाने के बावजूद भी गोहाना में खुलेआम गुटखा और च्विंग गम(chewing gum) बिक रहा है, विस्तार से पढ़ें खबर.

voilation of lock down by chewing gum and gutka selling in gohana
गोहाना: बैन के बावजूद खुलेआम बिक रहा है च्विंग गम और गुटका
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 1:57 PM IST

गोहाना: कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयत्न कर रही है. इसके लिए कुछ दिन पहले गुटखा बैन कर दिया था. च्विंगगम को भी बैन लगा दिया था. बिकने पर रोक लगाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ड्यूटी लगाई हैं कि सभी किराना स्टोर पर जाकर चेक करें कि गुटखा च्यूइंगम जैसी कोई सामग्री तो नहीं बिक रही. कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए.

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेश के बाद भी गोहाना में गुटका और च्विंग गम बैन कर दी है. खाद्य पूर्ति के अधिकारियों को आदेश है कि जिन किराना स्टोरों को अनुमति दी गई है उनके पास ये चीजें ना रखी हों, अगर रखी मिली तो उनके खिलाफ भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

30 जून तक लगा है बैन

हरियाणा सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए राज्य में 30 जून तक चुइंगम की बिक्री पर रोक लगा दी है. सरकार का कहना है कि लोग चुइंगम खाकर थूकते हैं जिससे कोरोना संक्रमण प्रसार का खतरा है. वहीं, गुटखा और पान मसाले पर प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है.

ये भी पढ़िए: करनालः कोरोना संदिग्ध ने छठी मंजिल से कूदकर की भागने की कोशिश, मौत

गोहाना: कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयत्न कर रही है. इसके लिए कुछ दिन पहले गुटखा बैन कर दिया था. च्विंगगम को भी बैन लगा दिया था. बिकने पर रोक लगाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ड्यूटी लगाई हैं कि सभी किराना स्टोर पर जाकर चेक करें कि गुटखा च्यूइंगम जैसी कोई सामग्री तो नहीं बिक रही. कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए.

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेश के बाद भी गोहाना में गुटका और च्विंग गम बैन कर दी है. खाद्य पूर्ति के अधिकारियों को आदेश है कि जिन किराना स्टोरों को अनुमति दी गई है उनके पास ये चीजें ना रखी हों, अगर रखी मिली तो उनके खिलाफ भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

30 जून तक लगा है बैन

हरियाणा सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए राज्य में 30 जून तक चुइंगम की बिक्री पर रोक लगा दी है. सरकार का कहना है कि लोग चुइंगम खाकर थूकते हैं जिससे कोरोना संक्रमण प्रसार का खतरा है. वहीं, गुटखा और पान मसाले पर प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है.

ये भी पढ़िए: करनालः कोरोना संदिग्ध ने छठी मंजिल से कूदकर की भागने की कोशिश, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.